बलौदा बाजार

कोरोना अस्पतालों में सेवा सुगंधम समिति ने आयुष काढ़ा पिलाया
30-May-2021 6:42 PM
कोरोना अस्पतालों में सेवा सुगंधम समिति ने आयुष काढ़ा पिलाया

बलौदाबाजार, 30 मई। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों में प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के उद्देश्य से मरीजों को आयुष काढ़ा पिलाकर अंकुरित अनाज का पौष्टिक आहार सेवा सुगंधम सामाजिक जन कल्याण समिति के सदस्य दे रहे हैं।

डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल तथा मंडी में स्थापित नवीन कोविड सेंटर में प्रतिदिन प्रात: 7 से 8 बजे तक समिति के सदस्य मरीजों को गर्म काढ़ा और अंकुरित अनाज शहर के थाना एवं चौक चौराहों पर तैनात पुलिस के जवानों को वितरित कर रहे हंै। 

महिला समूह का भी योगदान मिल रहा
समिति के संस्थापक टिकेंद्र उपाध्याय ने बताया कि काढ़ा बनाने और अंकुरित अनाज के पैकेट्स बनाने में ग्राम करही के बघेल परिवार के साथ साथ महिला समूह का भी सहयोग मिल रहा है। इसके अलावा समिति के सदस्य द्वारिका वर्मा, अनामिका विनोद जाधव, शैलेन्द्र देवांगन, सुरेश वर्मा, धवल धावलिया, प्रेमप्रकाश शर्मा, मुकेश धुरंधर और पवन यादव भी प्रतिदिन तैयारी और वितरण कार्य में लगे हैं।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news