बस्तर

बिना कोई योजना बनाये, 36 लाख की डस्टबीन खरीदी
08-Jun-2021 8:43 PM
बिना कोई योजना बनाये, 36 लाख की डस्टबीन खरीदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 जून।
भाजपा पार्षद दल ने निगम की डस्टबीन खरीदी में भ्रष्टाचार की शिकायत का पत्र महापौर और आयुक्त को लिखा है। नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने बताया कि नगर निगम में चौदहवें वित्त आयोग के मद से ट्विन डस्टबीन क्रय की गई है। सप्लायर ने एक पखवाड़े पूर्व डस्टबीन को स्थानीय वीर सावरकर भवन पर निगम को सुपुर्द कर दिया था।

भाजपा पार्षद दल ने अपने प्रयासों से इसका टेक्निकल स्पेसिफिक़ेशन प्राप्त कर मौक़े पर जाकर ट्वीन डस्टबीन का निरीक्षण किया। उसके गुणवत्ता के संबंध में जांच की, जांच में यह पाया गया है कि दिए गए मानक अनुसार इसकी गुणवत्ता निम्न स्तरीय है। मानक अनुसार इसकी वॉल्यूम क्षमता 140 लीटर होनी चाहिए थी, जो कि 130 लीटर है, इसकी लोड वियरिंग कैपेसिटी भी क्षमता से कम 130 लीटर मात्र है। डस्टबिन की वॉल थिकनेस भी वर्नियर कैलिपर्स से नापने पर मानक से कम पाया गया है। एमएस स्टैंड का वजऩ भी 14 किलो होना चाहिए था, मात्र साढ़े 9 किलो है। डस्टबीन में उपयोग किया गया कलर तथा अन्य उपयोग में ली गई सामग्री भी अति निम्न स्तर की है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि बिना किसी पूर्व योजना के, जबकि निगम ने यह भी तय नहीं किया है कि यह डस्टबिन कहाँ कहाँ लगायी जावेगी, आनन-फ़ानन में एमआईसी की बैठक कर इसके क्रय की स्वीकृति दे दी गई थी। प्रति नग 7 हज़ार रुपये की उच्चतम क़ीमत में 522 नग, कुल 36 लाख रुपये व्यय करना अचंभित करने वाला है।
 
संजय पांडे ने कहा है कि भाजपा पार्षद दल ने इस आशय का पत्र महापौर और आयुक्त को लिखा है और इस क्रय आदेश को तत्काल निरस्त करने की माँग की गई है। पत्र में यह भी कहा कि जो भी लोग इस कार्य में लिप्त हैं, उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए तथा सप्लाई एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करते हुए डोम एवं सीएसआईडीसी तथा इससे संबंधित शासकीय संस्थाओं को भी इस फ़र्म को ब्लैक लिस्टेड करने पत्र लिखा जाए, अन्यथा भाजपा पार्षद दल उग्र आंदोलन को मजबूर होगा। 

इस दौरान पार्षद नर्सिंग राव, राजपाल कसेर, निर्मल प्रसाद पानीग्राही, तेजपाल शर्मा आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news