दुर्ग

साफ -सफाई देखने साइकिल पर निकले महापौर
18-Jun-2021 7:22 PM
साफ -सफाई देखने साइकिल पर निकले महापौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 18 जून। स्लम क्षेत्रों में साफ -सफाई की कमी की शिकायत मिलने पर महापौर धीरज बाकलीवाल, शंकर सिंह ठाकुर, पार्षद  उषा ठाकुर के साथ सुबह-सुबह सफाई व्यवस्था देखने साइकल में शहर के सिकोला बस्ती क्षेत्र के आकस्मिक निरीक्षण में निकल पड़े। 
साइकिल से शहर के निरीक्षण पर निकले महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि शहर के चौक-चौराहों की सुंदरता से शहर की बेहतर छवि बनती है। उन्होंने कहा कि शहर के जिन इलाकों में इस तरह की शिकायतें अधिक आती हैं वहां नियमित रूप से निरीक्षण करें. हेल्पलाइन नम्बर पर फोन आने पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने भ्रमण के दौरान सिकोलाभाठा क्षेत्र में सडक़ के किनारे कचरे का ढेर नजर आया। उन्होंने अच्छी तरीके से सफाई करवाकर वहां वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए।

 लोगों को भी उन्होंने जागरूक करते हुए कहा कि सडक़ किनारे कचरा न डालें, कोरोना महामारी के संकट के साथ ही बरसात आने पर डेंगू, मलेरिया, हैजा जैसी संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए जनजागरण जरूरी है।  साइकिल से महापौर धीरज बाकलीवाल ने राजेंद्र पार्क चौक,ओवर ब्रिज,ग्रीन चौक, होते हुए सिकोलाभाठा के पूरे बस्ती क्षेत्र में सफाई, नाली, सडक़ एवं बिजली की व्यवस्था का अवलोकन कर समस्यों को जल्द निराकरण करने के लिए निर्देश दिए।
 भ्रमण के दौरान कायर्पालन अभियंता आरके पाण्डेय, सहायक अभियंता जगदीश केशरवानी, स्वास्थ्य अभिकारी दुर्गेश गुप्ता, उपअभियंता स्वेता महलवार, मोहित गुप्ता, विकास दमाहे, राजेन्द्र सराटे मेनसिंग मंडावी एवं अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news