बस्तर

महंगाई के विरोध में कांग्रेस का सांकेतिक चक्काजाम
18-Jun-2021 8:07 PM
महंगाई के विरोध में कांग्रेस  का सांकेतिक चक्काजाम

जगदलपुर, 18 जून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा के निर्देशानुसार कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जावेद खान के नेतृत्व में कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ द्वारा गोलबाजार चौक में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में पेट्रोलियम पदार्थ के उत्पादों सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में आज कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ द्वारा गोलबाजार चौक में सांकेतिक चक्काजाम कर प्रदर्शन किया गया। 
कांग्रेसियों ने इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर मोदी सरकार को जमकर कोसा। गोलबाजार चौक में बैनर पोस्टर लेकर महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया।

जावेद खान ने भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की तरफ से महंगाई को लेकर दिए बयान पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने इसे आम जनता का अपमान बताया। जावेद खान ने बढ़ती महंगाई को लेकर कहा कि आम जनता तेल गैस के साथ पेट्रोल डीजल को लेकर महंगाई की जो मार झेल रही है, जिसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ केंद्र सरकार है।

जावेद ने बताया कि आम जनता में महंगाई को लेकर इतना आक्रोश है कि लोग स्वत: ही चक्काजाम को सफल बनाने अपने अपने स्थानों में रुक गये और सरकार के खिलाफ नारे भी लगाये तथा चक्काजाम को सफल बनाया।
गोलबाजार चौक में चक्का जाम के दौरान जिला अध्यक्ष जावेद खान के साथ मकसूद रजा, राम साहू, शादाब खान, नवीन ठाकुर, रोजविन दास, सैमयल नाथ, शेख जाहिद, गुड्डू बिसोई, फरीद शाह, शानू,चीकू एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news