बलरामपुर

बुजुर्ग की पिटाई के बाद भीड़ ने पूर्व नक्सली को बांधकर पीटा, मौत
05-Jul-2021 8:36 PM
बुजुर्ग की पिटाई के बाद भीड़ ने पूर्व नक्सली को बांधकर पीटा, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 5 जुलाई। रामचंद्रपुर थाना अंतर्गत नीलकंठपुर में विवाहिता के साथ पति के द्वारा मारपीट की घटना किए जाने से परेशान होकर ससुर ने मायके वालों को बुलाकर गांव वालों के साथ की पंचायत में विवाद इतना बढ़ा कि पति पूर्व नक्सली के साथ मिलकर हिंसक वारदात को अंजाम दे दिया। पूर्व नक्सली एवं पति व दो अन्य लोग मिलकर जहां पिस्टल से पंचायत में सम्मिलित बुजुर्ग को पीटा, वहीं घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा नक्सली के हाथ बांधकर पीटाई कर दिया गया। घायल नक्सली को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

 ग्राम विजयनगर की कलावती का शादी नीलकंठपुर के कन्हाई यादव से हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही लगातार कन्हाई द्वारा पत्नी से मारपीट की जाती रही है। शनिवार को भी कलावती से कन्हाई ने मारपीट की थी, जिसके बाद कन्हाई के पिता मोती यादव ने कलावती के भाई विजय यादव को आकर बहन ले जाने की बात मोबाइल से कही। जिसके बाद रविवार की सुबह 9 बजे विजय यादव गांव के पटेल ईश्वर यादव के साथ टाटा मैजिक वाहन से नीलकंठपुर पहुंचे, जहां गांव में मोती यादव ने गांव के अन्य प्रमुख लोगों की उपस्थिति में पंचायत बुलाई व सबके सामने बोले कि मेरा बेटा बहुत बदमाश है, बहू के साथ हमेशा मारपीट करता है, इस कारण इसे मायके ले जाये ताकि ये सही सलामत रह सके।

इस बात पर पंचायत में शामिल सभी ने सहमति दी। जिसके बाद विवाहिता का भाई एवं अन्य लोग बोले-घर ले जाने से पहले थाना में रिपोर्ट दर्ज करा देते हैं, उसके बाद घर ले जाएंगे। वाहन से कुछ दूर गए थे कि उनके वाहन को रोककर कन्हाई यादव, पूर्व नक्सली एवं दो अन्य लोगों के द्वारा देसी कट्टा लेकर रास्ता रोक लिया गया। तत्पश्चात वाहन में बैठे मायके पक्ष की ओर से आए गांव के पटेल ईश्वर यादव को पिस्टल के बट से मारा गया, जो घायल हो गया।

वहीं ईश्वर यादव का कहना था कि मेरे पर गोली चली थी, परंतु मैं झुक गया जिससे बाल-बाल बचा। घटना के बाद हुये हो हल्ला से काफी संख्या में लोग आए, जिनके द्वारा पूर्व नक्सली को पकड़ कर हाथ बांध दिए और पीटाई कर दी। वहीं साथ में आये 2 लोग फरार हो गए। घायल पूर्व नक्सली को इलाज के लिए रामानुजगंज लाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई।

सूचना मिलते ही मौके पर जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव पहुंचे, वहीं पुलिस अधीक्षक को भी जानकारी मिलते ही तत्काल रामचंद्रपुर थाना पहुंचे, जहां उन्होंने वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

पत्नी को प्रताडि़त करता था पर मायके नहीं भेजना चाहता था

कन्हाई अपनी पत्नी को मायके नहीं भेजना चाहता था वहीं वह उसे लगातार प्रताडि़त भी करता था। जब मीटिंग चल रहा था, तब उसने अपने भाई से खबर कराकर पहाड़ में पंचायत में आए भाई एवं अन्य लोगों को बुला रहा था, पर लोग पहाड़ में नहीं गए जिससे गुस्सा कर पूर्व नक्सलियों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया ।

पूर्व नक्सली की हुई मौत

घटना के बाद ग्रामीणों ने हिम्मत करके पूर्व नक्सली छोटू कोरवा के हाथ बांध दिए थे, वहीं उसके साथ मारपीट भी की गई थी जिसे इलाज के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, परंतु वह रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

इस मामले में टी.आई रामचन्द्रपुर सतीश सोनवानी ने बताया कि उक्त घटना पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जिसमें धारा 294, 323, 307, 34 आईपीसी एवं 25 आर्म्स एक्ट लगाया गया है। घटनास्थल से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है, वहीं घायलों को रात में ही रामानुजगंज हॉस्पिटल इलाज के लिए लाया गया, जिसमें से एक जिसका नाम छोटू कोरवा था, उसकी मौत हो गई।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मैं मौके पर तत्काल पहुंचा.  उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news