रायपुर

कोरोना के दृष्टिगत केन्द्र सरकार ने फिर से पीएम गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की
06-Jul-2021 5:54 PM
  कोरोना के दृष्टिगत केन्द्र सरकार ने फिर से पीएम गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की

रायपुर, 6 जुलाई। समूचे भारतवर्ष में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर केन्द्र सरकार ने पुन : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की है। अनुपम दुबे महाप्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर द्वारा यह सूचित किया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 4 की शुरूआत एक जुलाई 2021 से की जा चुकी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 3 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में मई और जून में 1 लाख मेट्रिक टन चावल जिसमें मुफ्त 5 किलो प्रति व्यक्ति प्रति माह का आवंटन किया गया था। जिसका शत प्रतिशत उठाव पूर्ण हो चुका है जिससे छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 2 करोड़ लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हुआ है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 4 जिसकी शुरूआत 1 जुलाई 2021 से हो चुकी है, इस योजना के अंतर्गत 1 लाख मेट्रिक टन प्रति माह का चावल जुलाई 2021 से नवंबर 2021 तक लाभार्थियों को मुफ्त 5 किलो प्रति व्यक्ति प्रति माह प्रदाय किया जाएगा। आज तक 0.55 लाख मेट्रिक टन तक चावल का आवंटन किया जा चुका है।

भारतीय खाद्य निगम छत्तीसगढ़ क्षेत्र ने कोविड महामारी के दौरान भी चावल उपार्जन का कार्य निर्वाध रूप से जारी रखी गई है। भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय कायार्लय द्वारा अप्रैल 2020 से लेकर जून 2021 तक 1103 रेकों के माध्यम से 29.43 लाख मेट्रिक टन चावल बंगाल, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र आदि राज्यों को भेजा गया है जिससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली कोरोना के इस भयंकर दौर में भी निर्बाध रूप से जारी रखी गई है। इस दौरान विभिन्न राज्यों को रोड परिवहन के द्वारा भी 2.01 लाख मेट्रिक टन चावल की आपूर्ति की गई है।

भारतीय खाद्य निगम छत्तीसगढ़ क्षेत्र द्वारा कोविड महामारी के दौरान 33.60 लाख मेट्रिक टन चावल का उपार्जन किया गया है जिसको प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंदर लाभार्थियों को मुफ्त में उपलब्ध कराया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news