रायपुर

झारखंड में भी बेहतर काम करेंगे-बैस
06-Jul-2021 5:58 PM
झारखंड में भी बेहतर काम करेंगे-बैस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जुलाई। त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस ने झारखंड की जिम्मेदारी दिए जाने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में दो साल काम करने के बाद संवैधानिक पद की जानकारी हो गई है, और वहां के अनुभव के आधार पर झारखण्ड में उससे भी बेहतर काम करेंगे।

श्री बैस को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है। मीडिया से चर्चा में उन्होंने राज्य सरकार के साथ मिलकर झारखंड का विकास हो, वहां के आदिवासियों का विकास हो इसकी चिंता करके ज्यादा से ज्यादा केंद्र सरकार की योजनाओं को ले जाकर विकास करेंगे।

श्री बैस ने कहा कि अभी झारखंड जाने का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। जल्दी ही उसको तय कर लिया जाएगा। उन्होंने एक राज्यपाल की जो भूमिका होती है उसमें मुझे नहीं लगता कि कोई समस्या आएगी। इससे पहले उन्हें बधाई देने समर्थकों का तांता लगा रहा। भाजपा, और कांग्रेस के कई नेताओं ने श्री बैस को झारखंड का राज्यपाल बनने पर बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news