बलरामपुर

जिरहुल सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव एक के मुकाबले 9 मतों से पास
07-Jul-2021 8:18 PM
जिरहुल सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव एक के मुकाबले 9 मतों से पास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 7 जुलाई। आज जरहुल सरपंच के खिलाफ अविश्वास  प्रस्ताव एक के मुकाबले 9 मतों से पास हो गया

ज्ञात हो कि चौदहवें वित्त आयोग एवं मूलभूत का बिना कार्य कराए पैसा आहरण को लेकर ग्राम पंचायत जिरहुल के उप सरपंच कलेश्वर राम सहित सभी 10 पंचों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी कार्यालय के समक्ष  23 जून को अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन किया था। इस आवेदन पर अमल करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आरएस लाल ने 7 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हेतु दिन निर्धारित किया।

 बुधवार को जिरहुल में पीठासीन अधिकारी तहसीलदार शबाब खान ने निर्धारित समय पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की एवं मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ किया गया।  मतदान प्रक्रिया में अविश्वास के पक्ष में 9 मत मिले, वहीं विश्वास में 1 मत मिला। इस तरह ग्राम पंचायत जिरहुल के सरपंच के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 1 के मुकाबले 9 मतों से पास हो गया।

 प्रस्ताव के समय उप सरपंच कलेश्वर राम सहिय पंचों में शशीकला तिवारी, दुलारी पैकरा, सिलावन्ती, मानती, फिलोमिना कुजूर, सुमिता पैकरा, जगेश्वर पैकरा, विनोद दिवाकर, सुरेंद्र पैकरा एवं सरपंच जमनी पैकरा ने भाग लिया।

इस दौरान कांग्रेस के जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत सिंह, जनंपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरीश मिश्रा, नगर पंचायत कुसमी अध्यक्ष गोर्वधन भगत, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जावेद रहमानी, पार्षद ललित निंकुज, छत्रपति प्रजापति, एल्डरमेन विनोद राम, सुशील दुबे, बीडीसी जितेन्द्र कश्यप, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री सनाउल्लाह अंसारी, ब्लॉक कांग्रेस सचिव-जवाहीर लकड़ा, ब्लॉक कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष-सैफ अली, ब्लॉक कांग्रेस खेल-कुद प्रकोष्ठ अध्यक्ष बालेश्वर राम, ब्लॉक कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष-सोनु अली, ग्राम पंचायत जिगनिया सरंपच देवनाथ राम, उपसरपंच लवकुमार, शमशाद आलम, अमन कच्छप, दुलार चंद, बसंत कच्छप, मनोज, बसंत, मनोज, अमरदीप दिवाकर , पंचम पैकरा, मुकेश पैकरा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news