सूरजपुर

कीटनाशक दवालेपित मच्छरदानी का वितरण
08-Jul-2021 7:23 PM
कीटनाशक दवालेपित मच्छरदानी का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 8 जुलाई। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सूरजपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्रों के आश्रित ग्रामों में कीटनाशक दवालेपित मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम विकासखण्ड भैयाथान हर्रापारा में मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में 71 ग्रामीण परिवारों को मच्छरदानी वितरण किया गया।

 प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि आम लोगों के सहयोग से मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रदेश काफी हद तक मलेरिया से निजात पाने की ओर अग्रसर हो रहा है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के दौर में प्रदेश सरकार निरंतर युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है और निरन्तर स्वास्थ्य सेवा में इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खुशी का विषय हैं कि सरकार जनता के लिये दिन प्रतिदिन स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कोशिश कर रही है।

उन्होंने लोगों को वितरित मच्छरदानी का सदुपयोग करने और सरकार के मंशानुरूप मलेरिया उन्मूलन में सहयोग करने के लिए भी प्रेरित करते हुए कहा कि वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, फाइलेरिया डेंगू, वायरस से बचाव हेतु मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि यह मच्छरदानी काफी कारगर है। चूंकि इसमें कीटनाशक लगा हुआ होता है, इसके संपर्क में आते ही मच्छर मर जाते हैं। उन्होंने लोगों को अपने घरों के आसपास गंदगी व जलजमाव नहीं करने को कहा। मच्छर ठहरे हुए पानी में पनपते हैं इसलिए अपने आसपास साफ सुथरा रखें ताकि मच्छर ना पनप सकें।

 कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत भैयाथान की सरपंच फुलबस सिंह,आशीष प्रताप सिंह,मलेरिया इंचार्ज रूपरानी,गुलाब एक्का,मितानिन संतोषी,पूनम टोपो,अशोक कुशवाहा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news