रायपुर

घर के निकट स्वास्थ्य केन्द्र से मुफ्त दवा ले सकेंगें पेंशनर्स
09-Jul-2021 6:25 PM
 घर के निकट स्वास्थ्य केन्द्र से  मुफ्त दवा ले सकेंगें पेंशनर्स

रायपुर, 9 जुलाई। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेशनर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ विभागीय कार्यालय इन्द्रावती भवन अटलनगर नवा रायपुर से 5 से 21 जुलाई को जारी निर्देश जिसमें निवास के निकट के स्वास्थ्य केन्द्रों से आवश्यक दवा उपलब्ध कराने को कहा गया है, इस निर्देश का पेंशनर्स फेडरेशन स्वागत किया है।

जारी विज्ञप्ति में उन्होंने आगे बताया है कि संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं ने राज्य के द्वारा सभी मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड19 के कहर के कारण जो सेवानिवृत्त बीमार शासकीय सेवक वर्षो से हर माह चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल(मेकाहारा)जाकर दवा प्राप्त करते हैं, उन्हें निवास स्थान के निकट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पतालों या जिनका जहाँ से नजदीक हो से हर माहदवा प्रदाय करने के व्यवस्था देने के सम्बंध में निर्देश जारी किया है। जारी में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को निशुल्क प्रदान करने और दवा की समुचित आपूर्ति बनाये रखने को कहा गया है।

जारी विज्ञप्ति में छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव और फेडरेशन से जुड़े संगठन क्रमश: भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा, पेंशनर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष यसवंत देवान, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष आर पी शर्मा, तथा गंगाप्रसाद साहू , डॉ व्ही व्ही भसीन, सी एस पांडेय,डॉ पी आर धृतलहरे, व्ही टी कराडे,लोचन पांडेय, डॉ वाई सी शर्मा,विद्या देवी साहू , यू के चौरसिया,डी के त्रिपाठी, सी एल दुबे,शरद अग्रवाल,गायत्री गोस्वामी, जे पी धुरन्धर, डॉ एस पी वैश्य, उर्मिला शुक्ला, ज्ञानचंद पारपियानी, बी डी उपाध्याय, राकेश श्री वास्तव, एन एच खान,द्रोपदी यादव,डॉ एस पी वैश्य,आर के नारद,पी एल सिंह,एम एन पाठक,डॉ ज्ञानेश चौबे, एस पी एस श्रीवास्तव, विष्णु तिवारी,शांति किशोर माझी ,कलावती पाण्डे,सी एल चन्द्रवंशी, इंदु तिवारी, तीरथ यादव,रमेश नन्दे, प्रदीप सोनी, असीमा कुंडू , आशा वैष्णव,पी एल टण्डन,रोजलिया लकड़ा,एल एन साहू, अशोक जैन,अरुण दुबे,र ाजेश्वर राव भोसले,वन्दना दत्ता,श्रीमती बसन्त नामदेव,अनूपनाथ योगी,गिरीश उपाध्याय, जे आर सोनी, सुरेन्द्र नामदेव,अनिल शर्मा,आलोक पांडेय,व्ही एस जादौन,बी एल पटले,,बी डी यादव,वीरेन्द्र थवानी, डी के पाण्डे,आदि ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी इस निर्देश का स्वागत करते हुए सम्बन्धितों से जनसेवा कार्य को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाने का आग्रह किया है।

आनन्द भदौरिया,बी के सिन्हा, एस डी बंजारे,गुलाब राव पवार,भूषण लाल देवांगन, खेमिचन्द मिश्रा,एस के चिलमवार,बिक्रम लाल साहू, एस डी वैष्णव,हीरालाल नामदेव,अजीत गुप्ता,द्वारका सिन्हा,ओ पी भट्ट,विजय शंकर दुबे,सुभाष गायकवाड़,प्रभुदयाल पटवा,रामकुमार थवाईत,रमेश कुमार शर्मा, डी आर लांझेकर,के एन कश्यप,के के बंछोर,मोहन अग्रवाल, श्यामलाल चौहान,प्रेमचन्द जैरथ,भागीरथी डनसेना,टीकम मिश्रा, महावीर प्रसाद राठौर, बी एस नागेश,पालूराम सारथी,दुलीचन्द देवांगन,शिवशंकर यादव,अक्षय मिश्रा,डीआर साहू,जे डी महंत,के पी पटेल, हीरालाल हरदिहा आदि ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी इस निर्देश का स्वागत करते हुए सम्बन्धितों से जनसेवा कार्य को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाने का आग्रह किया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news