रायपुर

कीटनाशक विक्रेताओं के विक्रय परिसरों और गोदामों का आकस्मिक निरीक्षण
09-Jul-2021 6:28 PM
कीटनाशक विक्रेताओं के विक्रय परिसरों और गोदामों का आकस्मिक निरीक्षण

रायपुर, 9 जुलाई। खरीफ वर्ष 2021-22 में रायपुर जिले के सभी बीज, उर्वरक ,कीटनाशक विक्रेताओं के विक्रय परिसर एवं गोदामों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण में नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी कर समय-सीमा में स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।

कृषि विभाग रायपुर के उप संचालक ने बताया कि कृषि मंत्री  रविंद्र  चौबे के दिए निर्देशानुसार गत दिवस जिला स्तरीय निरीक्षण दल के द्वारा अलग-अलग जगहों में एक साथ औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें मेसर्स नरेश बीज भंडार, गोबरा-नवापारा के उर्वरक परिसर पर उपलब्ध उर्वरक-जिंक सल्फेट मोनोहाईड्रेट (क्रियेटिन) मात्रा 8.25 क्वि. के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया।  साथ ही मेसर्स किसान संसार, गोबरा-नवापारा के विक्रय परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिना उर्वरक लाइसेंस के विक्रय किया जाना पाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news