रायपुर

अनजान वीडियो कॉल मतलब ठगी के संकेत ठग कर रहे नए टेक्नोलॉजी का उपयोग
10-Jul-2021 5:46 PM
 अनजान वीडियो कॉल मतलब ठगी के संकेत ठग कर रहे नए टेक्नोलॉजी का उपयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 10 जुलाई। एक ओर जहां समय के साथ टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है, वहीं सायबर क्राईम में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है, इन नए टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए ठग नए-नए तरीकों से अब लोगों को अपना शिकार बनाते हुए उनसे पैसे लूट रहे है,ं अब देखा जाए तो ठगों ने लूट का नया जरिया वीडियो कॉल को बनाया है, जहाँ अनजान वीडियो कॉल उठाते ही ये ठग न्यूड वीडियो बनाकर ठगी कर रहे हैं। सायबर सेल ने ऐसे वीडियो कॉल रिसीव ना करने और सतर्क रहने की अपील करते हुए वाट्सएप ग्रुप के अलावा अन्य माध्यमों से लोगों को सतर्क रहने की बात कही है।

इस मामले में सायबर सेल प्रभारी अरुण नामदेव ने बताया कि सायबर अपराध में एक नए तरीके का केस लगातार सामने आ रहा है। किसी के पास व्हाट्सअप या फेसबुक पर अनजान नंबर से वीडियो कॉल आता है। वह कॉल रिसीव करते ही दूसरी तरफ किसी महिला/पुरुष का न्यूड वीडियो दिखता है। कॉल खत्म होने पर एक स्क्रीन-रिकार्डेड वीडियो भेज कर ब्लैकमेल कर पैसे की मांग की जाती है। इस स्क्रीन रिकार्डेड वीडियो में साथ में न्यूड लडक़ी/लडक़ा देखकर कोई भी गलत मेसेज निकाल सकता है। घबराहट में कई लोग दिए एकाउंट में पैसे डाल देते हैं और कई लोग और गहरे जाल में फंस रहे हैं। ऐसी घटना आपके साथ या किसी भी परिचित के साथ ऐसा होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें और दूसरों को भी सावधान करें। ट्रू कॉलर जैसे एप में भी फ्रॉड नम्बर नाम से सेव करें ताकि दूसरे भी सावधानी रखें। अपरिचित से वीडियो कॉल आने पर उसे ना उठाने की अपील भी किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news