बलरामपुर

मांगों को ले टीचर्स एसोसिएशन का ज्ञापन
11-Jul-2021 9:24 PM
मांगों को ले टीचर्स एसोसिएशन का ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 11 जुलाई। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर पूरे प्रदेश में क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति एवं पुरानी पेंशन बहाली हेतु चरणबद्ध विभिन्न तरीकों से मांग की जा रही है, जिसके प्रथम चरण में प्रदेश के पूरे 90 विधानसभा क्षेत्र के विधायकों को मांग पत्र सौंपा जा रहा है। इसी कड़ी में आज रामानुजगंज विधानसभा के विधायक बहस्पत सिंह को संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष विशाल दत्त चौबे एवं प्रदेश संयुक्त मंत्री राजेश्वर कुशवाहा के नेतृत्व में क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति एवं पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।

विशाल दत्त चौबे ने बताया कि चुनाव के समय कांग्रेस सरकार के घोषणा पत्र में कर्मचारियों को क्रमोन्नति, पदोन्नति चार स्तरीय वेतनमान के साथ पुरानी पेंशन लागू करने की बात कही गई थी, जिसे कर्मचारी हित में अविलंब लागू करने की आवश्यकता है। श्री चौबे ने कहा कि हम सब विभिन्न तरीकों से सरकार तक बात पहुंचा रहे हैं। हम सब की मांग जायज है,सरकार को इसे माननी चाहिए।

 विधायक को ज्ञापन सौंपने के दौरान रूप कुमार सिंह मंटू ठाकुर, आलोक केसरी, आशीष कुमार गुप्ता, रमन गुप्ता, संजय श्रीवास्तव ,उमेश कौशिक, विवेकानंद श्रीवास्तव , जय सिंह, सूर्यवंशी सुनील ठाकुर, सत्येंद्र रजक, विनय जायसवाल, अमलेश गुप्ता, अजीत ठाकुर नंदलाल रवि रामाधार सिंह, विभा कश्यप निर्मला जयसवाल उपस्थित रहे। टीचर्स एसोसिएशन की मांगो का विधायक बृहस्पत सिंह ने समर्थन किया एवं मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र भी लिखा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news