सूरजपुर

नियमों का पालन करने के लिए सडक़ सुरक्षा दौड़, विजेता पुरस्कृत
13-Jul-2021 9:02 PM
नियमों का पालन करने के लिए सडक़ सुरक्षा दौड़, विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 13 जुलाई। आए दिन हो रहे सडक़ दुर्घटनाओं को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने गंभीरता से लिया है और  नागरिकों को सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए सडक़ सुरक्षा दौड़ का आयोजन कराया है। रविवार को सडक़ सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ सहित पुलिस के अधिकारी जवान एवं नागरिकगणों ने दौड़ लगाते हुए लोगों को सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करने संदेश दिया। सडक़ सुरक्षा दौड़ के प्रथम 5 पुरूष विजेता  एवं प्रथम 5 महिला विजेताओं को पुरस्कार एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया गया।

 प्रात: न्यू बस स्टैण्ड से सडक़ सुरक्षा दौड़ को सूरजपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, कलेक्टर की पत्नी डॉ. सुनीता सिंह, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता व सीईओ जिला पंचायत  राहुल देव ने हरी डण्डी दिखाकर रवाना किया, जो स्टेडियम ग्राउण्ड में समाप्त हुआ। जागरूकता के लिए आयोजित इस दौड़ में करीब 200 की संख्या में पुलिस के अधिकारी, जवान व आमजनों ने हिस्सा लिया। यह दौड़ जिस रास्ते से होकर गुजरी उन रास्तों पर लोग अपने घरों से बाहर निकल दौड़ को गंभीरतापूर्वक देखा।

इस दौरान कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि सडक़ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने जिले का कार्यभार ग्रहण करने के कुछ ही दिनों के बाद यह आयोजन करा मैसेज दिया है कि आगामी दिनों में सडक़ सुरक्षा के प्रति पुलिस काफी गंभीर है और लोगों को सडक़ दुर्घटना से बचाव एवं जागरूकता को लेकर निरंतर कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक से दुर्घटना को रोकने के संबंध में चर्चा हुई जिसमें दुर्घटना को रोकने के लिए प्रभावी कार्य किए जाने, यदि दुर्घटना होती है तो पीडि़त को फौरन उपचार की सुविधा मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा। सडक़ पर सफर के दौरान तमाम सर्तकता के बावजूद भी कुछ दुर्घटना हो जाती है वहां भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि घायल व्यक्ति की तुरंत मदद करें। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस की पूरी टीम को बधाई दी।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि सडक़ पर यातायात नियमों का पालन नहीं करने से सडक़ दुर्घटनाएं होती है, जिसका खामियाजा दुर्घटना में पीडि़त के साथ उसके परिजनों को होता है, विभाग द्वारा सडक़ सुरक्षा को लेकर नागरिकों को लगातार जागरूक किया जा रहा है और इसी कड़ी में यह दौड़ का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आप सभी ने अच्छी फिटनेश दिखाते हुए दौड़ को पूर्ण किया, सूरजपुर पुलिस आगे भी इस तरह के आयोजन जारी रखेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्घटना रोकने की दिशा में ब्लैक स्पॉट को चिन्हांकित कर वहां सुरक्षात्मक उपाए प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपने एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन जरूर करें। जिम्मेदार व्यक्ति का फर्ज निभाते हुए जब पुलिस न देख रहा हो तब भी ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

सीईओ जिला पंचायत  राहुल देव ने कहा कि सडक़ पर सफर के दौरान सतर्कता जरूरी है, सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करने से दुर्घटना से बचा जा सकता है। उन्होंने दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट धारण करने से दुर्घटना में व्यक्ति की जान बचती है, हेलमेट कितना उपयोगी है उसके बारे में बताया। सीईओ श्री देव ने यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने एवं दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने की बात कही।

विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

 सूरजपुर कलेक्टर, कलेक्टर की पत्नी, पुलिस अधीक्षक व सीईओ ने सडक़ सुरक्षा दौड़ के प्रथम 5 पुरूष विजेता देव सिंह, बनारसी, अशलेस, मनोज कुमार, राजेन्द्र पैंकरा एवं प्रथम 5 महिला विजेता सुकनिया सिंह, सोनावती, सम्पतिया सिंह, चन्द्रावती, पार्वती को पुरस्कार एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं दौड़ में भाग लेने पहुंची सरनापारा निवासी 11 वर्षीय ललित कुशवाहा का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार दिया। आभार प्रदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं मंच का संचालन उप संचालक पी.एस. सोनवानी के द्वारा किया गया।

 इस दौरान एएसपी मुख्यालय पीएस महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी ओडग़ी मंजूलता बाज, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर प्रशांत खाण्डे, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला, दीपक पासवान, सुभाष कुजूर, चित्ररेखा साहू, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, चौकी प्रभारी सुनील सिंह, वरिष्ठ नागरिक एस.के.तिवारी, रामबिलास मित्तल, अंतराष्ट्रीय बालीबाल रेफरी गौस बेक, खेल अधिकारी सबाब हुसैन, अनुराग बघेल, भागीरथी साहू सहित पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news