रायपुर

सब्जी विक्रेताओं पर कार्रवाई, कलेक्टर से शिकायत
15-Jul-2021 5:22 PM
  सब्जी विक्रेताओं पर कार्रवाई, कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जुलाई। अंतरराज्जीय बस स्टैण्ड के समीप सब्जी बेचने वालों पर गुरूवार को नगर निगम का अमला टूट पड़ा, और उन पर भारी भरकम चालान किया गया। सब्जी विक्रेताओं के तराजू, और अन्य सामान जब्त कर लिए। इस पूरे मामले को लेकर सब्जी विक्रेताओं ने कलेक्टर से मुलाकात की, और उन्हें ज्ञापन सौंपा। साथ ही साथ रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के भी घर जाकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया।

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि अंतरराज्जीय बस स्टैण्ड के समीप खाली जगह पर कोरोना काल से अप्रैल माह 2021 से दूधाधारी मंदिर ट्रस्ट की जगह पर सब्जी बेचते रहे हैं। आज सुबह पुलिस बल के साथ निगम प्रशासन ने बिना किसी पूर्व  सूचना के सब्जी विक्रेताओं को बेदखल किया गया, और उन पर 5 सौ से 5 हजार रूपए तक चालान काटा गया। और सभी व्यापारियों का तराजू, कच्चा माल जब्त कर लिया गया है।

सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि रोज खा कमाकर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं जिससे परिवार का खर्चा चलता है। इस प्रकार की वसूली होने से हमारी आर्थिक स्थिति पर बूरा असर पड़ रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि फुटकर सब्जी व्यापारी को निश्चित जगह आबंटित करें जिससे हमें कही भी बैठने से हमें मुक्ति मिलेगी।

 

 

 

 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news