रायपुर

संगठन में काम करने वाले, बड़े नेताओं की सिफारिशों को तवज्जों, तीसरी सूची 15 अगस्त के बाद संभव
16-Jul-2021 6:39 PM
संगठन में काम करने वाले, बड़े नेताओं की सिफारिशों को तवज्जों, तीसरी सूची 15 अगस्त के बाद संभव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 जुलाई। आखिरकार सरकार के डेढ़ दर्जन निगम-मंडलों में नियुक्तियां की गई हैं। दूसरी सूची में दिग्गज नेताओं को जगह मिली है। सहकारी बैंकों में भी मनोनयन हुआ है। सूची में क्षेत्रीय संतुलन पर विशेष ध्यान दिया गया है। तीसरी सूची 15 अगस्त के बाद आने की संभावना है।

पार्टी के सभी दिग्गज नेताओं की सिफारिशों को महत्व दिया गया है। सरकार के मंत्री अपने करीबियों को निगम-मंडल में जगह दिलाने में कामयाब रहे। जिन लोगों को जगह मिली है उनमें ज्यादातर लोग संगठन में काफी सक्रिय रहे हैं, और वे पिछले 15 वर्ष तक संघर्ष करते रहे हैं।

जिनको जगह मिली वे इस प्रकार हैं। अश्विनी साहू, कृषि उपज मंडी दुर्ग, पंकज शर्मा, प्रमोद नायक, नवाज खान, जवाहर वर्मा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष, विजय बघेल, वेदराम मनहरे अंत्यवसायी वित्त विकास निगम सदस्य, विपिन साहू दुग्ध संघ अध्यक्ष, श्रीमती तेजकुंवर नेताम बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष नियुक्त।

इसी प्रकार भानुप्रताप सिंह (अध्यक्ष), गणेश ध्रुव, अमृत टोप्पो, श्रीमती अर्चना पोर्ते अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य, किशन खण्डेलवाल, हेमंत देवांगन, कौशल चंद्राकर, जगदीश मेहर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड सदस्य, अग्नि चंद्राकर (अध्यक्ष), जालम सिंह पटेल, दिलीप पाण्डे, शंकर बघेल बीज विकास निगम सदस्य, रामकुमार पटेल (अध्यक्ष), दुखुक पटेल, हरी पटेल, अनुराग पटेल, पवन पटेल शाकंभरी बोर्ड सदस्य, मन्नालाल यादव (उपाध्यक्ष), अटल यादव, शेखर त्रिपाठी, नरेन्द्र यादव, पुरूषोत्तम साहू, प्रशांत मिश्रा गौ सेवा आयोग सदस्य, सर्जियस मिंज वित्त आयोग अध्यक्ष, जितेन्द्र मुदलियार(अध्यक्ष), उत्तम वासुदेव, अजय सिंह युवा आयोग सदस्य।

इसी प्रकार नीता विश्वकर्मा, शशिकांता राठौर, अर्चना उपाध्याय, तुलसी साहू, अनिता रावटे राज्य महिला आयोग सदस्य, शारिक रईस खान, नरेश देवांगन, अम्बालिका साहू, सुशाती राय, नवीन सिंह, झुमुक साहू, मनोज ठाकुर श्रम कल्याण मंडल सदस्य, संगीता सिन्हा, अनिता शर्मा, अजय साहू, विनोद तिवारी छग राज्य गृह निर्माण मंडल सदस्य, सूर्यमणि मिश्रा (उपाध्यक्ष), शिव सिंह ठाकुर, राजेन्द्र पप्पू बंजारे, ममता राय, हिरेन्द्र देवांगन, अरूण भद्रा, मुकेश साहू रायपुर विकास प्राधिकरण सदस्य, ज्ञानेश शर्मा (अध्यक्ष), रवि बक्श, रविन्द्र सिंह, गणेश योगी, राजेश नारा योग आयोग सदस्य, संदीप साहू तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष, चक्रधर सिंदार, मोहित केरकेट्टा (उपाध्यक्ष), आशीष छाबड़ा, अनुप नाग, ममता चंद्राकर, विनय भगत मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण सदस्य, सुशील सन्नी (अध्यक्ष), श्याम जायसवाल, अनिल सिंह, मंजू सिंह, बलराम मौर्य, दुर्गश जायसवाल भवन सन्निर्माण कर्मकार मंडल सदस्य, महेन्द्र चंद्राकर (उपाध्यक्ष), बसंत टाटी, नागेन्द्र नेगी, संजय गुप्ता, भगवान पटेल, जानकीराम सेठिया, नंदकुमार पटेल, डेहराराम साहू, खम्मन पटेल, जगदीश दीपक, शरद यादव, श्रवण चंद्राकर, शशि गौर, चुन्नीलाल वर्मा कृषक कल्याण परिषद सदस्य हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news