रायपुर

तबादले पर रोक सही, पर छोटे कर्मियों की दिक्कतों को दूर किया जाए-कर्मचारी संघ
16-Jul-2021 6:42 PM
तबादले पर रोक सही, पर छोटे कर्मियों की दिक्कतों को दूर किया जाए-कर्मचारी संघ

समन्वय में सिर्फ अफसरों के तबादले हो रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 जुलाई। प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने सीएम भूपेश बघेल के तबादले पर प्रतिबंध संबंधी विचार का समर्थन करते हुए तबादले पर प्रतिबंध हटने से व्यापक स्तर पर कर्मचारी परेशान होते है, लेकिन समन्वय में सीएम तक तबादला प्रकरण केवल अफसरों के ज्यादा जा पाते है। वर्तमान में बड़े अफसरों के तबादले प्रतिदिन हो रहे है, तृतीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को अनेक समस्याएं है।

संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार झा, जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खॉन ने बताया कि कोरोना काल में विगत् दो वर्षो से तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के लिए तबादले पर प्रतिबंध है। अत्यंत जरूरी व मुख्यमंत्री के समन्वय तक पहुंचने वाले इक्का दुक्का प्रकरणों में तबादला हो पाया है। किंतु कोरोना काल में दिवंगत पति की पत्नी अथवा दिवंगत पत्नी के पति, बुजुर्ग दिवंगत माता पिता या गंभीर बीमारी यथा केंसर, किडनी, ब्रेन हेम्रेज जैसे प्रकरणों के परिजन प्रतिबंध होने के कारण परेशान है।

शासन के तबादले नीति में पति-पत्नी को एक स्थान पर, बुजुर्ग माता पिता की वृद्वावस्था में सेवा करने उनके पास स्थानांतरित होने जैसे प्रकरणों में अल्प वेतन भोंगी निचले स्तर के मैदानी तृतीय व चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को समन्वय से अपेक्षित लाभ नहीं पा रहा है। अनेक स्वास्थ, पुलिस व राजस्व के कर्मचारी कोरोना काल में पति-पत्नी पृथक पृथक सिानों में तथा बच्चे व वृद्व माता पिता दूसरे स्थान में रहने के लिए विगत् 2 वर्ष से मजबूर है।

जहां तक तबादला में आर्थिक व्यय बजट भार का प्रश्न है, तो सरकार तबादले के इच्छुक कर्मचारियों से कोरोना संक्रमण संबंधी व निधन संबंधी प्रमाण पत्र प्राप्त कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्वेच्छा से तबादला करने की व्यवस्था करें। ऐसे कर्मचारियों से लिखित में वचन पत्र ले लिया जावे कि वे स्थानांतरण उपरांत तबादला यात्रा भत्ता, लोडिंग अनलोडिंग आदि के देयक प्रस्तुत कर राशि की मांग नहीं करेगें। संघ ने कुल मिलाकर कोरोना पीडि़त तृतीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों का स्वेच्छा से तबादले की व्यवस्था किए जाने की मांग की है, चाहे समन्वय के माध्यम से हो या अन्य व्यवस्था जो शासन व कर्मचारी के हित में है, सरकार कर सकती है। प्रतिबंध हटने से ‘तबादला उद्योग‘ का खतरा बना रहता है।

संघ के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष अजय तिवारी, महामत्री उमेश मुदलियार, संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव रामचद्र ताण्डी, सुरेन्द्र त्रिपाठी, विमलचंद्र कुण्डू विश्वनाथ ध्रुव, संजय झड़बड़े, मनोहर लोचन, आलोक जाधव, राजू मुदलियार, रविराज पिल्ले, सुंदर यादव, प्रदीप उपाध्याय, प्रकाश ठाकुर, सुनील शर्मा, कुंदन साहू, डॉ. अरूंधति परिहार, एजे नायक, राजकुमार देशलहरे, संतोष धनगर आदि नेताओं ने तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के स्वेच्छिक स्थानांतरण, आपसी स्थानांतरण, की व्यवस्था करने की मांग मुख्यमंत्री से की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news