रायपुर

राज्यपाल को कोयला कर्मचारी गृह निर्माण व कल्याण सहकारी समिति ने ज्ञापन सौंपा
17-Jul-2021 5:46 PM
राज्यपाल को कोयला कर्मचारी गृह निर्माण व कल्याण सहकारी समिति ने ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जुलाई। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष सिंह परते के नेतृत्व में कोयला कर्मचारी गृह निर्माण एवं कल्याण सहकारी समिति लगरा, बिलासपुर के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट कर उन्हें अपनी समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। सुश्री उइके ने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

पदाधिकारियों ने बताया कि कोयला कर्मचारी गृह निर्माण एवं कल्याण सहकारी समिति का विकास कोल इंडिया एवं एसईसीएल द्वारा किया जाना था, किंतु कंपनी द्वारा कोई भी विकास कार्य/आधारभूत संरचना का निर्माण नहीं कराया गया और ना ही कोई राशि आबंटित की गई है। जिसके कारण वहां निवासरत सेवा निवृत्त कर्मचारियों को अत्यंत परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा 150 एकड़ की जमीन क्रय की गई और उसमें 900 सदस्य है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news