दुर्ग

कुपोषण के प्रति जागरूकता
17-Jul-2021 6:08 PM
कुपोषण के प्रति जागरूकता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 17 जुलाई।
दुर्ग ग्रामीण में 7 जुलाई से 16 जुलाई के बीच वजन त्यौहार का आयोजन प्रदेश में किया गया। इसी क्रम में ग्राम सांसद आदर्श ग्राम मचांदुर  मे भी वजन त्यौहार मनाया गया, जिसमें  जिला पंचायत कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर, जनपद सदस्य लेखन साहू कृषि सभापति राकेश हिरवानी, सरपंच दिलीप कुमार साहू उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू पंच प्रवीण कुमार यदु  कुलदीप सिंह राजपूत और ग्रामीणजन की उपस्थिति में सभी 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन लिया , साथ ही 11 से 18 वर्ष की किशोरी बालिका का बीएमआई और हीमोग्लोबिन जांच किया गया।

सभापति योगिता चन्द्राकर ने किशोरी बालिकाओं को सुपोषण संबन्धित जानकारी देते हुए शारीरीक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर जानकारी दिया। जनपद सदस्य लेखन साहू ने बच्चों के पालकों से प्रदेश को कुपोषण से मुक्त करने में सहयोग करने की अपील किया व कुपोषण के प्रति जागरूकता संबंधी चर्चा की। 

सरपंच दिलीप कुमार साहू ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्यों की बहुत सराहना करते हुए गांव वालों को कार्यकर्ता का सहयोग करने को कहा। उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू ने कुपोषण दूर करने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर संभव सहयोग करने की बात कही। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक बच्चे का वजन और उचाई लेकर पालकों को बच्चों के पोषण स्तर को रिपोर्ट कार्ड में भरकर दे रही हैं, जिससे पालकों को अपने बच्चे के पोषण की सही जानकारी उसी समय हो जाती है।  पर्यवेक्षक कंचन गौतम ने बताया कि आयोजन के दौरान अपने सभी  सेक्टर के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक ग्राम मे आंगनबाड़ी केन्द्र मे क्रमश: आयोजन कर जांच किया जा रहा है, जहां मितानिन, एएनएम, महिला पुलिस सभी का भरपूर सहयोग मिल रहा हैं। 

वजन त्योहार में प्रमुख रूप से दुर्ग एसडीएम विनय पोयम, परियोजना अधिकारी अजय साहू, नोडल अधिकारी मनीष साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जयंती साहू, खिलेश्वरी साहू, सरस्वती देवांगन, कुंती यदु, बिमला साहू, कुर्शीदा बेगम लता साहू, प्रभा साहू,रेखा यादव, ममता निषाद सरोज गोस्वामी, रोशनी साहू, लेखनी देवांगन, नंदनी यादव सहित बच्चे एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news