दुर्ग

धमधा ब्लॉक के लिए 50 लाख के बजट की मांग
18-Jul-2021 7:10 PM
धमधा ब्लॉक के लिए 50 लाख के बजट की मांग

स्वा. एवं बहुदेशीय कर्म. संघ ने सौंपा सीएमएचओ को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमधा, 18 जुलाई।
स्वास्थ्य एवं बहुदेशीय कर्मचारी संघ ने सीएमएचओ दुर्ग को ज्ञापन सौंपकर धमधा ब्लॉक के लिए 50 लाख के बजट की मांग की है।

संघ के कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष वीएस राव ने बताया कि कोविड 19 की दूसरी लहर के दौरान ब्लॉक के अंतर्गत कोविड 19 मरीजों व शंकास्पद मरीजों के लिए तीन आइसोलेशन सेंटर अहिवारा, धमधा, कुम्हारी में बनाया गया था। यहां मरीजों को आइसोलेट करना, चिकित्सा सुविधा प्रदान करना, दवाइयां, भोजन, प्रदान करने के साथ रेफर सुविधा दी गई थी, जिसका देयक बजट नहीं होने के कारण आज तक लंबित है। इसी वजह से रोजाना लेनदारों का तांता लगा रहता है। उक्त कार्य के लिए पाटन ब्लॉक को 4 करोड़ का बजट पारित किया गया है, जबकि धमधा ब्लॉक को मात्र 15 लाख का बजट दिया गया है जिसका उपयोग भी हो चुका है। अतिरिक्त बजट की आवश्यकता है। 

राव ने कहा कि इस तरीके से भेदभाव पूर्ण बजट क्यों आवंटन किया जा रहा है, यह समझ से परे है। देनदारी लंबित होने के कारण कोरोना कार्यक्रम में बाधा आ रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news