रायपुर

छत्तीसगढ़ बना गांजागढ़-रिजवी
18-Jul-2021 7:19 PM
छत्तीसगढ़ बना गांजागढ़-रिजवी

रायपुर, 18 जुलाई। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते गांजा तस्करी के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि जिस रफ्तार से गांजा के प्रकरण प्रदेश में पुलिस द्वारा पकड़े जा रहे हैं उससे प्रतीत होता है कि गांजे का प्रजनन केन्द्र बन चुका है छत्तीसगढ़। पुलिस द्वारा केवल गांजे के वाहक पेडलर ही पकड़े जा रहे हैं परन्तु गांजा की खेप रूकने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना अखबारों में ज्यादातर गांजा तस्करी के प्रकरण पढ़ने को मिल रहे हैं। पुलिस भी इस दिशा में खामोश है कि आखिर गांजा आता कहां से है तथा उसका प्रजनन केन्द्र कहां है?

रिजवी ने कहा है कि पुलिस द्वारा तफतीश में गांजा उत्पत्ति के केन्द्र बिन्दु तक पहुंचने की आज तक पहल नहीं की गई, जो तफतीश पर प्रश्न चिन्ह लगाती है। पुलिस को इस दिशा में तफतीश करना चाहिए ताकि यह पता चल सके कि गांजा पेडलर्स का आका कौन है? रिजवी ने आगे कहा कि पुलिस द्वारा तफतीश के समय तस्करों या पेडलर्स से दण्ड विधान संहिता के अंतर्गत आरोपी का मेमोरेण्डम गवाहों सहित लेकर गांजा के उद्गम स्थल तक जाकर असली तस्कर को पकड़ा जा सकेगा। मेमोरेण्डम प्रक्रिया से तफतीश की जाए तो यकीनन गांजा तस्करी पर काफी हद तक लगाम लगाया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news