रायपुर

चेम्बर में मनोनयन पर विवाद, दो ने रजिस्ट्रार से की शिकायत
18-Jul-2021 7:38 PM
  चेम्बर में मनोनयन पर विवाद, दो ने रजिस्ट्रार से की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जुलाई। चेंबर ऑफ कॉमर्स में विवाद छिड़ गया है। इसी कड़ी में हाल में पदाधिकारियों के मनोनयन पर दो निर्वाचित पदाधिकारियों ने आपत्ति जताई है, और रजिस्ट्रार से इसकी शिकायत की है।

चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी द्वारा विगत दिनों घोषित की गई कार्यकारिणी पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास एवं प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल ने विरोध दर्ज करते हुए इसे गैर सम्मत एवं चेंबर के संविधान के विपरीत बताते हुए पंजीयक कार्यालय में आपत्ति दर्ज की है ।

 इस सिलसिले में चेम्बर के पूर्व पदाधिकारी, और शिकायतकर्ताओं से जुड़े राजकुमार राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी ने अपने मूल संविधान के साथ खिलवाड़ किया है, उन्होंने कहा कि चेंबर पारदर्शिता पूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से चलता है और संस्था के विनियम एवं उप निधि के अधीन आवश्यक नियुक्ति करने का अधिकार देता है जो कि निर्वाचित अध्यक्ष का दायित्व भी है परंतु संस्था द्वारा बनाए गए नियमों से बाहर जाकर अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर, मनमाने ढंग से नियुक्तियों का हम विरोध करते हैं,जोकि नियमों के विपरीत है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को उन्होंने सलाहकार समिति में बनाया है उन लोगों ने हमेशा चेंबर के की गरिमा खराब करने में सबसे बड़ा योगदान रहा है। राजकुमार राठी ने कहा कि अध्यक्ष ने मनमाने ढंग से तुष्टीकरण की नीति का अवलंबन लेकर निर्धारित संख्या से अधिक मनोनयन कर स्वयं को संस्था से ऊपर करने का प्रयास तो किया ही है, साथ ही अध्यक्ष ने ऐसे लोगों को महत्वपूर्ण पद से नवाजा है जो संस्था के सदस्य भी नहीं है ।

इस तरह से सीधे मनोनयन कर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अपमान किया गया है, जिसका रायगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास और प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल विरोध करते हुए अपनी बातें पंजीयक को लिखित में दे दी है और जरूरी कार्यवाही हेतु आपत्ति प्रेषित कर दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news