रायपुर

खूबचंद बघेल जयंती समारोह में वर्चुअल शामिल होंगे भूपेश
18-Jul-2021 7:40 PM
खूबचंद बघेल जयंती समारोह में वर्चुअल शामिल होंगे भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जुलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 जुलाई को दोपहर 12 बजे अपने निवास कार्यालय से गांधीवादी चिंतक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती समारोह में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे।

कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय रायपुर के सभागार में किया गया है। जयंती समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा डॉ. खूबचंद बघेल के परिवारजनों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। इस मौके पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर में डॉ. बघेल पर केन्द्रित प्रदर्शनी का लोकार्पण करेंगे।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में डॉ. खूबचंद बघेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के संबंध में संगोष्ठी आयोजित  की जाएगी। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केएल वर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. परदेशीराम वर्मा,  जागेश्वर प्रसाद, डॉ. सत्यभामा आडिल, छत्रपाल सिरमौर, राजेन्द्र कुमार वर्मा, अमित बघेल एवं विष्णु बघेल  संस्मरण प्रस्तुत करेंगें। इसके बाद डॉ. खूबचंद बघेल पर आधारित गाथा तथा उनके द्वारा लिखित नाटक करम छड़हा का महेश वर्मा एवं साथियों द्वारा मंचन किया जाएगा। समारोह में संसदीय सचिव कुंवरसिंह निषाद भी मौजूद रहेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news