बस्तर

बस्तर की खूबसूरती देखने से पहले कराना होगा एंटीजन टेस्ट
19-Jul-2021 1:51 PM
बस्तर की खूबसूरती देखने से पहले कराना होगा एंटीजन टेस्ट

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर,  19 जुलाई।
अगर आप बस्तर की खूबसूरती तीरथगढ़ व चित्रकूट को निहारने जा रहे हैं, तो अपने साथ अपना कोविड रिपोर्ट साथ रखना जरूरी है या फिर अगर भूल गए हैं तो पर्यटन स्थल में ही एंटीजन टेस्ट कराना होगा, अगर ऐसा नहीं करते हंै तो आप को वहां जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

बताया जा रहा है कि बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभागों की बैठक ली गई थी, जिसमें आदेश जारी किया गया है कि जितने भी पर्यटन स्थल हैं, वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा एंटीजन टेस्ट किया जाएगा, रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही बस्तर की खूबसूरती को देखने की अनुमति दी जाएगी। 

 बस्तर में इन दिनों रायपुर, बिलासपुर, ओडिशा, विशाखापत्तनम, दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों से काफी संख्या में पर्यटन घूमने के लिए आ रहे हैं। दरभा पुलिस की एक टीम के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट पुरुषोत्तम बघेल के साथ ही लैब टेक्नीशियन हुकुमेश्वर नेगी के द्वारा रविवार सुबह 10 से लेकर 5 बजे तक 159 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया, लेकिन किसी का भी पॉजिटिव नहीं आया, जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया, लेकिन इस दौरान लोकल लोगों के साथ ही बाहर के लोगों ने टेस्ट कराने से मना कर दिया और स्वास्थ्य विभाग के साथ ही बहसबाजी करने लगे, इस दौरान ड्यूटी में तैनात जवानों ने लोगो को समझाने की कोशिश की, काफी देर के बाद वे टेस्ट कराने के लिए राजी हुए।

 इस मामले में दरभा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ ही तहसील प्रशासन व पुलिस टीम मौजूद थीं। लोगों को बताया गया कि कोरोना की तीसरी लहर आने की बात कही जा रही है, ऐसे में 2 गज की दूरी के साथ ही मास्क पहने और सोशल डिस्टेन्स का पालन भी किया जाए, अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी किया जाएगा, जिसके जिम्मेदार स्वयं होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news