दुर्ग

जिन स्कूलों ने फीस सीमा से बढ़ाई, उन पर अर्थ दंड अधिरोपित
20-Jul-2021 6:38 PM
जिन स्कूलों ने फीस  सीमा से बढ़ाई, उन पर अर्थ दंड अधिरोपित

दुर्ग, 20 जुलाई। जिला दुर्ग में अशासकीय विद्यालयों के विरुद्ध अधिक शुल्क वृद्धि के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। इस के परिप्रेक्ष्य में 23 जून को जिला फीस समिति की बैठक आहुत कर 8 फीसदी से अधिक की वृद्धि किए जाने वाले अशासकीय विद्यालयों से जवाब मांगा गया एवं उन्हें अपना पक्ष रखने का अवसर प्रदान किया गया।

15 जुलाई को आयोजित जिला फीस समिति की बैठक में 07 अशासकीय विद्यालयों के द्वारा 8त्न से अधिक शुल्क वृद्धि किया जाना पाया गया। प्रकरणों की सुनवाई पश्चात जिला फीस समिति के द्वारा यह निष्कर्ष दिया गया कि सभी विद्यालय सत्र 2019-20 को आधार वर्ष मानते हुए शुल्क में अधिकतम 8त्न वृद्धि मान्य की जाती है। 8त्न से अधिक फीस वृद्धि करने के कारण डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको, भिलाई , एमजीएमसीसे स्कूल सेक्टर-6 भिलाई, इंदु आईटी स्कूल कुरूद,भिलाई शारदा विद्यालय रिसाली भिलाई एवं शकुंतला विद्यालय रामनगर  भिलाई पर राशि रुपए 20,000 का अर्थदंड अधिरोपित की गई है । 8 फीसदी से अधिक वृद्धि की गई राशि जो कि पालकों से वसूली गई है उसे अगले 15 दिन के भीतर आरटीजीएस/ एनईएफटी के माध्यम से पालकों को वापस किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news