दुर्ग

नैक मूल्यांकन तैयारियों का निरीक्षण
21-Jul-2021 5:57 PM
नैक मूल्यांकन तैयारियों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 जुलाई।
उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन एवं यूजीसी के   निर्देशानुसार जून 2022 तक प्रत्येक महाविद्यालय को यूजीसी की स्वायत्तशासी संस्था नैक बंगलूरू द्वारा मूल्यांकित होना आवश्यक है। इसी श्रृंखला में उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय एवं विश्वविद्यालय स्तरीय समितियों का गठन कर विभिन्न महाविद्यालयों के निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया। दुर्ग जिला स्तरीय समिति के संयोजक साइंस कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. आर. एन. सिंह हैं।

 सदस्यों के रूप में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, साइंस कॉलेज के डॉ. अनुपमा अस्थाना, डॉ. सोमाली गुप्ता, डॉ. जगजीत कौर सलूजा, डॉ. जयप्रकाश साव को शामिल किया गया. इस जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय, उतई एवं शासकीय इंदिरा गांधी महाविद्यालय, वैशाली नगर, शासकीय नवीन महाविद्यालय, खुर्सीपार, भिलाई तथा शासकीय नागरिक कल्याण महाविद्यालय, नंदनी अहिवारा का निरीक्षण कर नैक मूल्यांकन संबंधी जानकारी प्राप्त की। इनमें उतई कॉलेज ने आईआईक्यूए तथा एसएसआर रिपोर्ट नैक मुख्यालय को जमा करने की जानकारी दी। शेष तीनों महाविद्यालयों ने अगस्त माह के अंत तक आईआईक्यूए जमा कर अक्टूबर माह तक एसएसआर रिपोर्ट जमा करने का आश्वासन दिया। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों से आग्रह किया है कि वे यूजीसी एवं शासन के मंशा के अनुरूप नैक मूल्यांकन हेतु आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करें। 

इस संबंध में किसी भी प्रकार के शंका समाधान हेतु जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय अथवा विश्वविद्यालय स्तरीय समिति के सदस्यों से साइंस कॉलेज अथवा हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news