रायपुर

रकम देने के बाद भी फ्लैट नहीं मिला, हितग्राहियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
25-Jul-2021 6:12 PM
रकम देने के बाद भी फ्लैट नहीं मिला, हितग्राहियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जुलाई।
इंद्रप्रस्थ योजना में रकम लेने के बावजूद फ्लैट नहीं देने पर रविवार को हितग्राहियों ने प्रदर्शन किया, और उन्होंने जल्द फ्लैट नहीं उपलब्ध कराने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

बड़ी संख्या में लोगों ने इंद्रप्रस्थ योजना के तहत मकान बुक कराया था। हितग्राही आज वहां इकट्ठे हुए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास विकास योजना के तहत प्रदेश भर में भाजपा सरकार ने योजना शुरू की थी।
इसी योजना के तहत रायपुर स्थित इंद्रप्रस्थ फेस 2 में रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) ने निम्न आय वर्ग के लिए फ्लैट्स बनाकर देने के लिए विज्ञापन जारी किया था। ईडब्ल्यूएस के 1472 और एलआईजी के 944 फ्लैट्स बनाकर कर अक्टूबर 2019 में दे देने का वादा किया था, लेकिन 5 वर्ष बाद भी फ्लैट्स हितग्राहियों को नहीं मिला।

हितग्राहियों ने बताया कि अब आरडीए ने हितग्राहियों के ऊपर अतिरिक्त करीब 2 से 3 लाख रुपए का अतिभार भी डाल दिया है, जो हितग्राही देने की स्थिति में नहीं है। कोरोना काल में हितग्राहियों को बैंक का लोन और किराया भी दो साल से देना पड़ रहा है। हितग्राहियों ने ई-मेल के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इससे अवगत कराया है। जल्द ही फ्लैट उपलब्ध नहीं कराने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news