रायपुर

निषाद समाज ने किया महा रक्तदान शिविर का आयोजन
25-Jul-2021 9:49 PM
निषाद समाज ने किया महा रक्तदान शिविर का आयोजन

युवाओं ने लिया बढ़-चढक़र भाग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  25 जुलाई। 
छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर द्वारा आज सिटी  ब्लड बैंक, विवेकानंद आश्रम के पास रायपुर में महा रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया था। जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। रक्तदाताओं को सम्मान स्वरूप निषाद समाज की तरफ से  प्रमाण पत्र अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। तथा अजय निषाद के साथ निषाद समाज महानगर महिला एवं पुरुष टीम का सहयोग रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष दानसिंह निषाद रहे। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. पार्वती कुर्रे प्रदेश अध्यक्ष नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल (छत्तीसगढ़) उपस्थित थीं। उन्होंने रक्तदान के साथ ही आयुर्वेद का ज्ञान देते हुए, उससे कैसे लाभ लेना है, इसके विषय में बताया।
इस अवसर पर सिटी ब्लड बैंक के संचालक डॉ. मनोज लांजेवार उपस्थित हुए, जिन्होंने इस ब्लड डोनेशन के लिए विषय में रक्तदान के लाभ के बारे में बताया।  सिटी ब्लड बैंक के नंदकुमार चक्रधारी का विशेष सहयोग रहा।


शिविर की मुख्य आयोजनकर्ता  मीना निषाद ने कहा कि प्रथम बार इस प्रकार के निषाद समाज के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ है, जिससे लोगों को जब जरूरत हो, तब रक्त उपलब्ध हो सके और तत्काल होने वाले तकलीफ को कम किया जा सके। आज इस महाशिविर में भिलाई, दुर्ग, अमलेश्वर, धमतरी, गरियाबंद रायपुर से आए सभी ने कार्यक्रम में भाग लिया।

महा रक्तदान शिविर में दर्जन भर युवकों ने रक्तदान किया। धमतरी जिला से आए अजय निषाद का यह 38वां रक्तदान रहा। अजय निषाद, गोपीचंद निषाद, गिरिराज निषाद, राधेश्याम निषाद,  राकेश निषाद, मनोज निषाद, ललित निषाद, डोमेश साहू,  राहुल वर्मा, भीम निषाद, कृष्णा निषाद, मनोज निषाद ने रक्तदान किया। आप सभी ने सक्रिय रूप से रक्तदान कर मानवता की मिसाल कायम की है, आप सबका हम हृदय से धन्यवाद देते हैं। अभी इस तरह के कार्यक्रम की शुरुवात हुई है, आगे निरंतर इसी तरह के कार्यक्रम निषाद समाज महानगर समिति करवाती रहेगी।

कार्यक्रम का संचालन महानगर इकाई के कोषाध्यक्ष पुनारद निषाद ने किया। महानगर इकाई के संगठन सचिव लोकेश निषाद, डूम्हा आरंग परिक्षेत्र के उपाध्यक्ष विनायक धुरंधर उपस्थित थे।

शिविर में श्याम लाल निषाद, अजय निषाद, गणेश राम केवट, गोपीचंद निषाद, गिरिराज निषाद, रामेश्वर निषाद, ललित निषाद, राधेश्याम, राकेश, कृष्णा, भीम, मनोज, डोमेश, राहुल के साथ ही महानगर महिला समिति से मीना निषाद, मनीषा निषाद, जयंती निषाद, तिलेश्वरी, पूर्णिमा, मालती, सुमन, तारा, गायत्री नाविक उपस्थित रहे।
   
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news