दुर्ग

स्वच्छ भारत मिशन के राज्य संचालक ने किया निरीक्षण
25-Jul-2021 11:05 PM
स्वच्छ भारत मिशन के राज्य संचालक ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 25 जुलाई। जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण दुर्ग अंतर्गत किये जाने रहे कार्यों के निरीक्षण हेतु  सत्यनारायण राठौर, मिशन संचालक, राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण नवा रायपुर द्वारा ग्राम पंचायत पतोरा, जनपद पंचायत पाटन का क्षेत्रीय भ्रमण किया गया।

मिशन संचालक राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा ग्राम में निर्मित सेग्रीगेशन वर्कशेड, फिकल स्लज ट्रिटमेंट संयंत्र, त्री-स्तरीय जल शुद्धिकरण इकाई, मॉडल सोख्ता गड्ढा, सामुदायिक शौचालय एवं ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत ग्राम में किये जा रहे समस्त कार्यों का अवलोकन किया गया।

राष्ट्रीय अधिकरण अंतर्गत अधिसूचित ग्राम पंचायत पतोरा भ्रमण के दौरान एस. आलोक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग द्वारा ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत किये गये समस्त कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्राम पंचायत पतोरा को मॉडल ग्राम हेतु चयनित किया गया है। ग्राम में ओडीएफ प्लस के सभी मापदण्डों को पूर्ण कर ग्राम को ओडीएफ प्लस घोषित किया जा चुका है।

ग्राम में सेग्रीगेशन वर्कशेड का निर्माण किया गया है, जिसमें सरस्वती दीदी स्व-सहायता समूह के द्वारा कार्य किया जा रहा है। ग्राम में फिकल स्लज ट्रिटमेंट प्लांट का निर्माण किया गया है, जिसमें आसपास के ग्राम पंचायतों के सेप्टिक टैंक से निकलने वाले फिकल स्लज का ट्रिटमेंट किया जावेगा।

ग्राम में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है, जिसमें तृतीय लिंग एवं दिव्यांगजनों हेतु पृथक से शौचालय की व्यवस्था है। हैण्डपम्प एवं स्टैण्ड पोस्ट के पास मॉडल सोख्ता गड्ढें का निर्माण किया है, जिससे भूमिगत जल के स्तर में वृद्धि होगी। ग्राम में निर्मित नाडेप टैंक व सार्वजनिक स्थानों पर आईईसी संदेशों का दिवार लेखन कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया है। भ्रमण के दौरान  मनीष साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पाटन,अभिलाषा आनंद, राज्य सलाहकार मोनिका सिंह राज्य सलाहकार, मधुरिमा मसीह नंदा राज्य सलाहकार राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण छण्गण्ए श्री गिरीश माथुरे, जिला समन्वयक,  स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जिला पंचायत दुर्ग, अंजीता गोपेश साहू, सरपंच ग्रा.पं. पतोरा, नरेशराम साहू संकुल समन्वयक पाटन, ढाल सिंह साहू सचिव ग्रा.पं. पतोरा एवं वाटरएड लोक शक्ति सामाजसेवी संस्थान के समन्वयक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news