कारोबार

कैरियर ओपोरच्यूनिटी इन स्टार्टअप्स एंड इंटर्नशिप विषय पर नि:शुल्क सेमिनार
25-Apr-2022 3:57 PM
कैरियर ओपोरच्यूनिटी इन स्टार्टअप्स एंड इंटर्नशिप विषय पर नि:शुल्क सेमिनार

रायपुर, 25 अप्रैल। कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है। नवाचार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के द्वारा बी प्लस की मान्यता प्रदान की गयी है। यह छत्तीसगढ़ में एकमात्र निजी विश्वविद्यालय है जो एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में उत्कृष्ट 151-200 विश्वविद्यालयों में सम्मिलित है।

यहाँ पर वैश्विक मापदंड के अनुरूप विद्यार्थियों में नवोन्मेष को विकसित करने के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण बहु-विषयक अनुसंधान केंद्रित शिक्षा एवं कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाता है। जिससे उनमें नेतृत्वशक्ति के विकास होने के साथ एक जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित हो सके।

विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए रोजगार की संभावनाओं और स्टार्टअप पर मार्गदर्शन के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कलिंगा विश्वविद्यालय के द्वारा 16 अप्रैल 2022 को आयोजित सेमिनार में विभिन्न स्कूल और कॉलेज के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी, शिक्षक और प्राचार्य उपस्थित थें। उक्त संगोष्ठी में कक्षा 12 वीं के छात्र, स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विभिन्न शिक्षकों सहित लगभग 220 प्रतिभागी उपस्थित थे।

इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. श्रीधर उपस्थित थें। उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों को स्टार्टअप और उद्यमिता के बारे में विस्तार से बताते हुए रोजगारमूलक पाठ्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परिश्रम, आत्मविश्वास और सही मार्गदर्शन से मनोवांछित सफलता का मिलना तय होता है।

वर्तमान परिदृश्य में उन्होंने स्टार्टअप से रोजगार की संभावनाओं के बारे में प्रेरक वक्तव्य दिया। उक्त सेमिनार में विश्वविद्यालय के एडमिशन निर्देशक श्री अभिषेक शर्मा, श्री विशाल, श्रीमती सोनम दुबे और मार्केटींग विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news