कारोबार

केवी के बच्चों ने एफसीआई का कामकाज देखा, क्षेत्रीय कार्यालय और डिपो का किया दौरा
29-Apr-2022 6:17 PM
केवी के बच्चों ने एफसीआई का कामकाज देखा, क्षेत्रीय कार्यालय और डिपो का किया दौरा
ऱायपुर, 29 अप्रैल। गुरुवार को भारतीय खाद्य निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर द्वारा केंद्रीय विद्यालय, रायपुर नं. 1, खमतराई के विद्यार्थियों को भारतीय खाद्य निगम, मंदिर हसौद डिपो का दौरा कराया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को एफ.सी.आई. मुख्यालय द्वारा जारी कॉर्पोरेट फिल्म, खाद्यान्न की अधिप्राप्ति, वैज्ञानिक पद्धति से किये गए रखरखाव एवं फोर्टीफाईड चावल का विडियो प्रदर्शित किया गया।
 
उक्त कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को खाद्यान्न की अधिप्राप्ति के दौरान किये जाने वाले का एनालिसिस का प्रदर्शन, खाद्यान्न का वैज्ञानिक पद्धति से किये गए रखरखाव तथा समय-समय पर किये जाने वाले दवाइयों का छिड़काव, रेक लोडिंग कार्य, डिपो ऑनलाइन सिस्टम, डिजिटल मॉइस्चर मीटर से खाद्यान्न की नमी की जांच का प्रदर्शन, फोर्टीफाईड चावल एवं उसकी महत्वता के बारे में बताया गया, कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा मिक्स्ड इंडिकेटर पद्धति से चावल की आयु निर्धारण जांच भी किया गया।
 
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा भारतीय खाद्य निगम, खाद्यान्न एवं उसके रखरखाव में आने वाली परेशानियों सम्बन्धी सवालों के जवाब दिए गए। उक्त कार्यक्रम के दौरान भारतीय खाद्य निगम छत्तीसगढ़ क्षेत्र के श्री हरीश कुमार वैद्य, उपमहाप्रबंधक (क्षेत्र), श्री अविनाश कुमार दुबे, श्री अमितेश देवांगन, श्री जगन्नाथ स्वाई, मंदिर हसौद डिपो के श्री गौरव सिंह, प्रबंधक (डिपो), श्री नवीन शर्मा, प्रबंधक (गु.नि) तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं केंद्रीय विद्यालय, रायपुर के शिक्षक श्री एन.डी. साहू, श्री गजपाल एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news