कारोबार

बिना सूचना औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली कटौती-अश्विन गर्ग
29-Apr-2022 6:17 PM
बिना सूचना औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली कटौती-अश्विन गर्ग
रायपुर, 29 अप्रैल। उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग ने बताया कि विगत 15 से 20 दिनों से उरला, सिलतरा, रावाभाटा, सरोरा इत्यादि औद्योगिक क्षेत्र में अनियमित एवं बिना पूर्व सूचना के विद्युत कटौती की जा रही है। इसकी वजह से हमारे प्रदेश के सबसे पुराने एवं बड़े औद्योगिक क्षेत्र में उत्पादन पूरी तरह ठप सा हो गया है। अगर यही स्थिति बनी रही तो उद्योग में ताले लगने शुरू हो जायेंगे। उद्योग जगत विभिन्न प्रकार की परेशानियों से वैसे ही जूझ रहा है तथा पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति नहीं होने से हमारे प्रदेश के उत्पादो का प्रदेश के उधमी समय पर अपने ग्राहकों को उत्पादों की बिक्री नहीं कर पाएंगे। इसकी वजह से हमारे प्रदेश के ऑर्डर अन्य प्रदेशों की इकाइयों को स्थानांतरित  हो जायेंगे।
 
श्री गर्ग ने बताया कि जब भी प्रदेश में कोई विद्युत संकट आता है तो उरला, सिलतरा, रावाभाटा, सरोरा इत्यादि औद्योगिक क्षेत्र में भारी विद्युत कटौती की जाती है जिसकी वजह से प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र इस तकलीफ को वर्षो से झेलते आ रहा है। विगत दिनो मे भी एैसा ही कुछ हुआ और इन औद्योगिक क्षेत्रों में भारी विद्युत कटौती की गई। इन औद्योगिक क्षेत्रों मे सिर्फ 33 के. वी. के लाइन में ही भारी विद्युत कटौती की गई जबकि 132 के. वी. में विद्युत आपूर्ति बहाल रही। हम चाहते है कि तकलीफ के समय मे सभी फीडरों में समान रूप से विद्युत कटौती की जाए ताकि कुछ उद्यमियों पर विद्युत कटौती का भार न पड़े।
 
जब भी प्रदेश में कोई विद्युत संकट आता है तो पूरे प्रदेश में समान रूप से विद्युत कटौती की जाये न कि पूरे प्रदेश का भार हमारे औद्योगिक क्षेत्र में डाल दिया जाए। हमारे औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों में वर्तमान विद्युत कटौती को लेकर काफी आक्रोश है तथा आपसे निवेदन है हमारा छ.ग. शासन एवं सी. एस. पी. डी. सी. एल. से आग्रह है, जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति को सामान्य रूप से बहाल किया जाये। जिससे उद्योग जगत अपने कारखाने का संचालन सुचारू रूप से कर सके ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news