कारोबार

जेसीआई मैक यूनाइटेड-रोवर क्रू ने शुरू किया प्याऊ
29-Apr-2022 6:20 PM
जेसीआई मैक यूनाइटेड-रोवर क्रू ने शुरू किया प्याऊ
रायपुर, 29 अप्रैल। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) हमेशा से ही समाज सेवा, मानवता, प्रकृति पर्यावरण एवं हितार्थ कार्य करने में सदैव अग्रणी रहा है। भीषण गर्मी को देखते हुए जहाँ ना सिर्फ इंसान बल्कि जानवर पशु पक्षी सभी त्रस्त एवं परेशान है। अत: महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ने राहगीरों एवं पशु पक्षियों की प्यास बुझाने, मानवता की नई मिसाल पेश की। जे.सी.आई. रायपुर मैक युनाइटेड के छात्रों ने हमेशा की तरह मानवता की सेवा के प्रति रुचि दिखाते हुए एवं समाज के लिए कुछ करने का सोचते हुए, कॉलेज के बाहर जल सेवा प्रदान करने का फैसला किया। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए सारे छात्रों ने आपसी सहयोग कर मैक के बाहर एक प्याऊ बनाया और उसके संचालन की पूरी जिम्मेदारी उठाई। इस कार्य को करते हुए सारे छात्रों में एक अलग ही जोश दिखाई दिया।
 
जे.सी.आई. रायपुर मैक युनाइटेड के छात्रों ने इसके पूर्व भी मानव जीवन एवं पशु पक्षियों के लिए भी कई सामाजिक कार्य किए जैसे आवारा पशुओं को खाना खिलाना, पौधारोपण पर्यावरण आदि के लिए जागरूकता अभियान आदि। इसी कड़ी में मैक रोवर क्रू एवं रेंजर टीम के द्वारा गांव अमलेश्वर में भी प्याऊ घर का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री जी स्वामी (जिला अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड रायपुर छत्तीसगढ़) रहे। नंदनी पठारी (सरपंच अम्लेश्वर) एवं दयाराम सोनकर (उप सरपंच अम्लेश्वर) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
 
मैक रोवर रेंजर के विद्यार्थियों के द्वारा पक्षियों को बचाने के लिए निरंतर पक्षी बचाओ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मैक चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी एवं प्राचार्या डॉ. ज्योति जनस्वामी जी के द्वारा पुरस्कृत तथा अभिप्रेरित किया गया, साथ ही भविष्य में इसी तरह प्रकृति एवं जीव जंतुओं के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का महाविद्यालय के चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ज्योति जनस्वामी जी के मार्गदर्शन में किया गया।
 
जे.सी.आई. रायपुर मैक युनाइटेड के द्वारा प्याऊ घर के उद्घाटन कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर मो. अशहर एवं को. प्रोग्राम डायरेक्टर जे.सी. रमनप्रीत सिंह, कन्वीनर जया अरोरा, कोऑर्डिनेटर डॉ. श्वेता तिवारी इन्चार्ज उज्जवल पटेल उपस्थित रहे। ग्राम अम्लेश्वर में प्याऊ घर उद्घाटन कार्यक्रम में इन्चार्ज डॉ. डिग्री लाल पटेल एवं प्रो. अभिजीत चक्रवर्ती का विशेष योगदान रहा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news