कारोबार

अनिवार्य हॉलमार्किंग के दूसरे चरण का 1 जून से कार्यान्वयन
01-May-2022 4:43 PM
अनिवार्य हॉलमार्किंग के दूसरे चरण का 1 जून से कार्यान्वयन

ऱायपुर, 1 मई। देश के 256 जिलों में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा अनिवार्य हॉलमार्किंग का 23 जून 2021 से सफल कार्यान्वयन के बाद, जिसमें हर दिन 3 लाख से अधिक सोने की वस्तुओं को एचयूआईडी के साथ हॉलमार्क किया जा रहा है, सरकार द्वारा अनिवार्य हॉलमार्किंग के दूसरे चरण को 01 जून 2022 से लागू करने के लिए गोल्ड ज्वैलरी और गोल्ड आर्टिफैक्ट्स (संशोधन) ऑर्डर, 2022, द्वारा अधिसूचित किया गया है।

अनिवार्य हॉलमार्किंग के दूसरे चरण में गोल्ड ज्वैलरी / आर्टिफैक्ट्स के तीन अतिरिक्त कैरेट 20,23 एवं 24 शामिल होंगे। जैसा कि भारतीय मानक आईएस 1417 में उल्लेखित  है। और अनिवार्य हॉलमार्किंग व्यवस्था के तहत 32 ऐसे नए जिले को शामिल किया गया है जहां अनिवार्य हॉलमार्किंग आदेश के पहले चरण के कार्यान्वयन के बाद एसेइंग एंड हॉलमार्किंग केन्द्र (एएचसी) की स्थापना की गई है।

छत्तीसगढ़ में दो नए जिले (राजनांदगांव एवं बिलासपुर) को अब अनिवार्य हॉलमार्किंग के तहत् शामिल किया गया है। जिलों की सूची बीआईएस की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

बीआईएस ने आम उपभोक्ता को बीआईएस से मान्यता प्राप्त एसेइंग एंड हॉलमार्किंग केन्द्र (एएचसी) में अपने बिना हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों की शुद्धता की जांच कराने की अनुमति देने का प्रावधान किया है।

एएचसी प्राथमिकता के आधार पर आम उपभोक्ताओं के सोने के आभूषणों का परीक्षण करेगा और उपभोक्ता को परीक्षण रिपोर्ट प्रदान करेगा। उपभोक्ता को जारी की गई परीक्षण रिपोर्ट उपभोक्ता को उनके आभूषणों की शुद्धता के बारे में आश्वस्त करेगी और यदि उपभोक्ता अपने पास पड़े आभूषणों को बेचना चाहता है तो भी यह उपयोगी होगा।

4 वस्तुओं तक के सोने के आभूषणों के परीक्षण का शुल्क 200 रुपये है। 5 या अधिक वस्तुओं के लिए शुल्क 45 रुपये प्रति वस्तु है। उपभोक्ता के सोने के आभूषणों के परीक्षण पर विस्तृत दिशानिर्देश और मान्यता प्राप्त एसेइंग एंड हॉलमार्किंग केन्द्र की सूची को बीआईएस वेबसाइट के होम पेज के माध्यम से देखा जा सकता है। उपभोक्ता द्वारा खरीदे गए एचयूआईडी नंबर वाले हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों की प्रामाणिकता और शुद्धता को बीआईएस केयर ऐप (जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है) में ‘वेरीफाई एचयूआईडी’ का उपयोग करके भी सत्यापित किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news