कारोबार

छत्तीसगढ़ राज्य परामर्श समिति की बैठक
09-Jun-2022 12:17 PM
छत्तीसगढ़ राज्य परामर्श समिति की बैठक

ऱायपुर, 9 जून। भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य परामर्श समिति की बैठक आहूत की गई। इस बैठक की अध्यक्षता संतोष पाण्डेय माननीय सांसद लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य परामर्श समिति द्वारा की गई।

कार्यक्रम की शुरूआत में राजेश कुमार महाप्रबंधक क्षेत्र भारतीय खाद्य निगम रायपुर द्वारा पुष्प गुच्छ देकर  सांसद महोदय का स्वागत किया गया, महाप्रबंधक (क्षेत्र) द्वारा बैठक के दौरान अध्यक्ष महोदय एवं परामर्श समिति के सभी सदस्यों को भारतीय खाद्य निगम छत्तीसगढ़ क्षेत्र द्वारा किये गए कार्यों से अवगत कराया गया।

इस दौरान महाप्रबंधक क्षेत्र द्वारा बताया गया कि भारतीय खाद्य निगम छत्तीसगढ़ क्षेत्र द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 21-22 के दौरान 45.21 मेट्रिक टन लाख चावल का उपार्जन किया जा चुका है जिसमें से 11.75 लाख मेट्रिक टन फोर्टीफाईड चावल का उपार्जन किया गया है। इस दौरान 1183, रेकों के माध्यम से 31.85 लाख मेट्रिक टन चावल विभिन्न राज्यों जैसे झारखण्ड, बिहार, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु आदि को भेजा गया है।

इस दौरान सड़क मार्ग से भी लगभग 1.11 लाख मेट्रिक टन चावल विभिन्न राज्यों को भेजा गया है। उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत शत प्रतिशत उठाव किया जा चुका है, इसके साथ उन्होंने अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा निर्बाध रूप से चावल का उपार्जन किया जा रहा है एवं वर्तमान मेन भारतीय खाद्य निगम द्वारा अपनी भंडारण क्षमता का पूर्ण उपयोग उपार्जन प्रक्रिया में किया जा रहा है।

महाप्रबंधक क्षेत्र द्वारा आगे बताया गया भारतीय खाद्य निगम में प्रचलित नवीन प्रौद्योगिक के माध्यम से पारदर्शिता एवं जवाबदेही शुरू करने संबंदी जानकारी मीडिया टीम को विभिन्न डिपो का दौरा करके प्रदान की गई।

इस अवसर पर एफ.सी.आई. मुख्यालय द्वारा जारी कॉर्पोरेट फिल्म, खाद्यान्न की अधिप्राप्ति, वैज्ञानिक पद्धति से किये गए रख रखाव एवं फोर्टीफाईड चावल का विडियो प्रदर्शित किया गया।
सांसद द्वारा भारतीय खाद्य निगम द्वारा किये जा रहे कार्यों की अतीव प्रशंसा की गई साथ ही साथ भविष्य में भी जन कल्याणकारी कार्यक्रम को जारी रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उक्त कार्यक्रम में राज्य सरकार से आये हुए विशेष सचिव महोदय श्री मनोज कुमार सोनी एवं श्री जी.एस. राठौर, उपसंचालक (खाद्य) की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ क्षेत्र के राज्य परामर्श समिति के सभी सदस्य एवं भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक (क्षेत्र) श्री राजेश कुमार, उप महाप्रबंधक (क्षेत्र) श्री हरीश कुमार वैद्य, उप महाप्रबंधक (सामान्य) श्री परमजोत सिंह, उप महाप्रबंधक (गुनि) श्री विजय कुमार, उप महाप्रबंधक (वित्त) श्री आशुतोष व्दिवेदी सहा महाप्रबंधक (वित्त), मार्कंड चरण पात्रा सहा महाप्रबंधक, श्री गगन कुमार मिश्र की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news