कारोबार

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा क्रेडिट आउटरीच का आयोजन
09-Jun-2022 12:22 PM
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा क्रेडिट आउटरीच का आयोजन

रायपुर, 9 जून। बैंक ऑफ बड़ौदा, अग्रणी बैंक कार्यालय,रायपुर द्वारा, टाउन हॉल, रायपुर में, क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।  

इस कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में सांसद सुनील सोनी, महापौर, अजाज डेभर, अतिरिक्त सीईओ जोशी, आरबीआई प्रतिनिधि के रूप में सुक्षिमा नाइक, एसएलबीसी संयोजक, एसबीआई, एस. वी. राव, बैंक ऑफ बडौदा,राज्य प्रमुख और नेटवर्क डीजीएम,श्री रंजीत कुमार मंडल व क्षेत्रीय प्रबंधक, रायपुर,श्री सत्यरंजन महापात्र और अन्य सभी बैंकों के अधिकारी एवंप्रतिनिधिशामिल थे.इस कार्यक्रम में सभी बैंकों के 156लाभार्थियों को, आवास ऋण, ई रिक्शा, वाहन ऋण, मुद्रा ऋण, पीएम स्वनिधि, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वसहायता समूह एवं व्यक्तिगत ऋण के स्वीकृति पत्रप्रदान किए गए एवं रू. 6.47 करोड के चेक वितरित किए गए।

इस कार्यक्रम में रायपुर जिले में 213 हितग्राहियों को 12.35 करोड राशि के ऋण स्वीकृत किए गए.साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यवसाय प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को सम्मानित किया गया। बैंक ऑफ बडौदा, द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत, लाभार्थी को रू. 2 लाख की दावा राशि, मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा प्रदान की गई।

कार्यक्रम मेंमाननीय सांसद महोदय ने सभी बैंकों को अधिकाधिक पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं विभिन्न सरकार प्रायोजित योजनाओं में ऋण स्वीकृति के लिए निर्देशित किया. माननीय महापौर ने अंत्योदय वर्ग के उत्थान के किए  पीएम स्वनिधिके अंतर्गत ऋण स्वीकृति के लिए निर्देशित किया एवं बैंक द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की. कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता के बारे में नागरिकों को अवगत कराया गया।

 स्वागत भाषणश्री रंजीत कुमार मंडल, एनडीजीएम, छ.ग. बॉब दिया गया तथा कार्यक्रम की विस्तृतजानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक, रायपुर,श्री सत्यरंजन महापात्र द्वारा दी गई. कार्यक्रम का संचालन बैंक ऑफ बडौदा, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर टीम के सहयोग से श्री अभिषेक भारती,उपक्षेत्रीय प्रबंधक, रायपुर द्वारा किया गया. कार्यक्रम का समापन, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अमित रंजन, रायपुर द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news