कारोबार

श्री शंकरा स्कूल में चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण
09-Jun-2022 12:25 PM
 श्री शंकरा स्कूल में चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण

ऱायपुर, 9 जून।। श्री शंकरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल उरकुरा बिरगांव,रायपुर, छग में चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शिक्षको के कौशल विकास को निखारने के लिए आयोजित  किया गया जिसमे विभिन शिक्षा विदों ने अपना विचार प्रस्तुत किया ढ्ढ प्रथम दिवस डॉ. जवाहर सुरीसेत्ती ने नई  शिक्षा निति 2020 पर प्रकाश डालते हुए छात्रो को आत्मनिर्भर भारत के लिए तैयार करने पर जोर दिया ढ्ढ वही पर डॉ. जैकब सकारिया ने बच्चो के अन्दर आत्मिक ज्योति एवं जिज्ञाषा पूर्ण शिक्षा को विकसित करने पर प्रोत्साहित किया।

द्वितीय दिवस में डॉ. मधु कामरा पूर्व प्राचार्य एवं अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष दुर्गा महाविद्यालय रायपुर, ने इंटरपर्सनल कम्युनिकेशन के द्वारा शिक्षक अपने कार्यस्थल पर गौरवपूर्ण तरीके से कार्य करने के लिए प्रेरित किया  तथा  डॉ सीमा अरोरा सहायक प्राध्यापक एवं अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष, श्री शंकराचार्य इंस्टीटूट ऑफ़ प्रोफेशनल मैनेजमेंट  एंड टेक्नोलॉजी रायपुर,  ने सम्प्रेषण कौशल के द्वारा बच्चो के अन्दर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विकसित करने पर प्रकाश डाला।

   तृतीय दिवस में डॉ शैलेश शर्मा प्राचार्य गुजराती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर ने कक्षा प्रबंधन पर प्रकाश डाला एवं रायपुर नायर समाजम के अध्यक्ष  अधिवक्ता बी गोपाकुमार ने अच्छी शिक्षा के लिए निरंतर परिश्रम पर जोर दिया।

चतुर्थ दिवस श्री एस वी चंद्रशेखर उपप्राचार्य गुजराती  उच्तर माध्यमिक विद्यालय रायपुर ने पाठ योजना के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा कि यह शिक्षको के लिए पथ प्रदर्शक हो सकता है ढ्ढ संस्था प्रमुख ऋचा साव प्राचार्य श्री शंकरा  सीनियर सेकेंडरी स्कूल उरकुरा रायपुर में प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत बुनियादी शिक्षा एवं उसके उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए शिक्षको को निपुण भारत तथा आत्मनिर्भर भारत की स्थापना करने के लिए प्रेरित किया।

प्रशिक्षण सत्र के समापन समारोह में रायपुर नायर समाजम के अध्यक्ष अधिवक्ता बी गोपाकुमार, उपाध्यक्ष श्री पीएनआर नायर, महासचिव श्री एस.के. नायर, कोषाध्यक्ष श्री सी.पी. नायर और अन्य माननीय समिति के सदस्यों ने वर्तमान शिक्षा परिदृश्य की मांग के अनुसार वांछनीय परिवर्तन लाने के लिए विद्यालय के शिक्षण स्टाफ की सराहना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news