कारोबार

आजादी का अमृत महोत्सव में एनएमडीसी की शानदार प्रदर्शनी
10-Jun-2022 3:49 PM
आजादी का अमृत महोत्सव में एनएमडीसी की शानदार प्रदर्शनी

हैदराबाद, 10 जून। भारत का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक, एनएमडीसी 9 से 12 जून, 2022 तक महात्मा मंदिर कन्वेंशन और प्रदर्शनी केंद्र, गांधीनगर, गुजरात में चल रहे आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) का जश्न मनाने के लिए सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) की प्रदर्शनी में भाग ले रहा है।

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल और माननीय केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने राष्ट्र निर्माण और सीपीएसई पर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जिसमें एनएमडीसी सहित 75 सीपीएसई राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन कर रहे हैं।

 एनएमडीसी मंडप का उद्घाटन कंपनी के निदेशक (वित्त) श्री अमिताभ मुखर्जी ने किया। यह स्टाल एनएमडीसी की 42 मिलियन टन लौह अयस्क उत्पादन की प्रमुख उपलब्धि, कंपनी की परिवर्तनकारी डिजिटल यात्रा और अपने मेजबान समुदायों की सामाजिक पूंजी के निर्माण में निवेश का प्रदर्शन था। आजादी के 75 वर्षों के सम्मान में, एनएमडीसी जन-भागीदारी की भावना से जन-उत्सव के रूप में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने में लोगों को शामिल करने के लिए अनेक गतिविधियों और अभियानों का आयोजन कर रहा है।

भारतञ्च75 के स्मार्ट सिटी मिशन की पृष्ठभूमि में, एनएमडीसी ने आज अपने बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स में एक ठोस और तरल संसाधन प्रबंधन (एसएलआरएम) केंद्र भी शुरू किया। कचरे का पुन: उपयोग और रीसायकल करने की इस पहल का उद्देश्य बचेली को कचरा मुक्त शहर बनाना और स्मार्ट परिणामों के लिए प्रौद्योगिकी का दोहन करना है।

शानदार प्रदर्शनी के लिए एनएमडीसी की टीम को बधाई देते हुए श्री अमिताभ मुखर्जी ने कहा कि एनएमडीसी द्वारा एक मजबूत डिजिटल संरचना का निर्माण करने के प्रयास वित्त मंत्रालय के आईकॉनिक सप्ताह के उद्देश्?यों के अनुरूप हैं। हमारी पथ प्रदर्शक डिजिटल पहलें उत्पादन में वृद्धि करेंगी, खनिज सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी तथा भारतञ्च75 में योगदान करेंगी।

इस अवसर पर एनएमडीसी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री सुमित देब ने कहा सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों ने हमारे देश की विकास गाथा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यह प्रतिष्ठित आजादी का अमृत महोत्सव समारोह एक उपयुक्त अवसर है। एनएमडीसी भारत के आत्मनिर्भर और इस्पाती मजबूती वाले भविष्य के निर्माण के लिए समर्पित है। इस मेगा शो का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व का क्षण है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news