कारोबार

राडा ने सरकारी स्कूल के प्रतिभावान बच्चों को दी खेल सामग्री, किसी भी तरह की जरूरत पूरी करने एसोसिएशन आपके साथ-सिंघानिया
10-Jun-2022 3:52 PM
राडा ने सरकारी स्कूल के प्रतिभावान बच्चों को दी खेल सामग्री, किसी भी तरह की जरूरत पूरी करने एसोसिएशन आपके साथ-सिंघानिया

रायपुर, १० जून। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा शासकीय हायरसेकण्ड्री स्कूल मठपुरैना के प्रतिभावान खिलाडियों के लिये खेल सामग्री का वितरण कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (ष्टस्क्र) कह्ये तहत स्कूल द्वारा एक कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे राडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी, फाड़ा के छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खेल अधिकारी परवेश जोशी  उपस्थित थे।

सरकारी मदद के बावजूद भी बच्चो को सामग्री की जरूरत पड़ती है तो मैंने कहा की बच्चो को खेल सामग्री की आवश्यकता है और आपने बच्चो के जरूरत को ध्यान में रखते हुए खेल सामग्री उपलब्ध कराई इसलिए मै अपने स्कूल व् बच्चो की तरफ से रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की आभारी हूँ और धन्यवाद करती हूँ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राडा अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा की आज मै आप सभी के बीच अपने को पाकर हमें अपने स्कूल के दिन याद आ गए और स्कूल के दिनों के बाद माँ सरसवती की आराधना करने का मौका मिला।

पढाई के साथ-साथ खेलकूद करना भी जरूरी है क्योकि पढाई से भविष्य उज्वल होता है और खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है जैसा की प्रिंसिपल ने कहा कि आप सभी खेलकूद में प्रदेश व् स्कूल का नाम रोशन कर रहे है तो हमारा भी ये कर्तव्य बनता है की हम कुछ योगदान आपके लिए करे जिसके लिए हमारी एसोसिएशन की तरफ से सॉफ्ट बॉल की खेल सामग्री आपको प्रदान कर रहे है जिससे आप अपने लक्ष्य में सफल हो सके और स्कूल व् प्रदेश का नाम रोशन कर सके। आगे भी आपको किसी तरह की जरूरत हो तो हमारी एसोसिएशन सदेव आपके साथ है।

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने बच्चो से कहा की आज यहाँ पे आके मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई की इस स्कूल के बच्चे कितने प्रतिभावान है और हमारे पास भी आपके जैसा उर्जावान अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया है आज सुविधाओ की कमी हर स्कूल में है और उसको पूरा करना सरकार का ही नहीं हमारा भी दायित्व बनता है जिसके लिए हमारी एसोसिएशन हमेशा तत्पर रहती है आप अपने लक्ष्य को देखो बाकी सब अपने गुरूओ व् हमपे छोड़ दो, आपकी सफलता ही आपके गुरूओ का उपहार होगी।

अपने हाथो से बच्चों को सॉफ्ट बॉल सामग्री प्रदान की व् उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना देते हुवे बच्चो के साथ सॉफ्ट बॉल खेल का आनंद उठाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news