कारोबार

पाथ आईएएस अकादमी की सफलता फिर साबित
13-Jun-2022 4:18 PM
पाथ आईएएस अकादमी की सफलता फिर साबित

रायपुर, 13 जून। सिविल सर्विस के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के सपने संजोये उम्मीदवारों के लिए,उनकी अपनी तैयारी व रणनीति के मार्गदर्शन के क्षेत्र में पाथ आईएएस अकादमी विगत कुछ वर्षों से सबसे अग्रणीय नाम बनकर उभरकर सामने आई है, पाथ के संचालक मंडल का समर्पित होकर निस्वार्थ भाव से सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफॉर्म से समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंच कर बेरोजगारी रूपी अभिशाप को दूर करने के लिए मार्गदर्शन सेमिनार के माध्यम से काफ़ी प्रयास किये जा रहे हैं।

उसका बहुत ही सकरात्मक रिजल्ट हर गुजरते साल के साथ पाथ आईएएस अकादमी को प्राप्त हो रहा है,चाहे वह राज्य लोक सेवा आयोग में प्रथम रैंकर नीरनिधि की सफ़लता की बात हो या यूपीएससी में पैंतालीस वां रैंक हासिल करने वाली श्रद्धा शुक्ला की कहानी हो, दोनों ही बातों से पाथ आईएएस अकादमी की शिक्षा की गुणवत्ता का आंकलन हो ही जाता है।

सम्पूर्ण भारत में 45 वां रैंक हासिल करने वाली 2016 बैच स्टूडेंट श्रद्धा शुक्ला जब अपनी सफलता की कहानी लिए अपने बैच मेट व अपने जूनियर्स के मध्य पहुंची तो उन्हें अपने मध्य पाकर सभी काफ़ी  प्रेरित हुए, इसी कड़ी में 254 वां रैंक हासिल करने वाले अभिषेक अग्रवाल भी यूपीएससी फ्री वर्कशॉप में उपस्थित होकर तैयारी हेतु उम्मीदवारों को टिप्स बतलायेंगे।

इस वर्ष भी यूपीएससी में चयन की आशातित सफ़लता को देखते हुए,युवावर्ग को जागरूक करने हेतु क्रमश: 10,11,व 12 जून को यूपीएससी फ्री वर्कशॉप आयोजित की जा रही है ।2018 में पाथ आईएएस अकादमी द्वारा राज्य लोक सेवा आयोग में चयनित  अभ्यर्थियों की संख्या सौ के आंकड़े को भी पार कर ली,  कुल 102 उम्मीदवारों के चयन ने एक इतिहास रच दिया, व 2019 में भी 105 से अधिक चयनित सूची के द्वारा अपने प्रथम स्थान को बरकरार रखा है ,व राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा 2020 में 63 फाइनल सलेक्शन  के आंकड़े रहे।

वही 2020 संघ लोक सेवा आयोग में चयनित की संख्या कुल 02 रही,2021 में यूपीएससी ष्टस्श्व में 03 चयनित हुए ,2020 असिस्टेंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर हेतु कुल 01, व असिस्टेंट प्रोफेसर हेतु कुल 18 रही, पाथ के संचालक डॉ हामिद खान जी ने इस सफलता का श्रेय टीम वर्क व उम्मीदवारों की मेहनत को दिया,तैयारी करवाने के लिए पाथ आईएएस अकादमी आरंभ से ही एकीकृत शिक्षा पद्धति को ही अपनाया है आज इसी पद्धति से 12 वीं पास बच्चों के यूपीएससी अंडर ग्रेजुएट बैच का सफल संचालन विगत 06 वर्षों से किया जा रहा है जिसकी 27 जून  2022 बैच के लिए भर्ती प्रक्रिया चालू ह।

  इसी कड़ी में यूपीएससी फाउंडेशन बैच दिनाँक 13 जून2022 से शुरू होगी, व सीजीपीएससी की नई बैच का शुभारंभ  दिनाँक 15जून 2022 से  होगा।  क्लासेस ऑनलाइन व ऑफलाइन  दोनों ही माध्यम से उपलब्ध होंगी, शिक्षा का माध्यम हिंदी व अंग्रेजी दोनों ही रहेगा । उम्मीदवारों को यह कोर्स पैकज के माध्यम से  चयन करना होगा ,पैकेज क्रमश: एक साल, दो साल, तीन साल के लिए उपलब्ध है।

पैकेज के अंतर्गत नियमानुसार ऑफ लाइन क्लास, ऑन लाइन क्लास, रिकॉर्डेड वीडियो लैक्चर, लाइव क्लासेस,प्रिंटेड स्टडी  मटेरियल, पीडीएफ स्टडी मटेरियल, गाइडलाइन्स क्लासेस, मॉक इंटरव्यू की तैयारी ,उपरोक्त सभी सेवा निहित है। ये सभी क्लासेस राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत संचालित होंगी।
----------

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news