कारोबार

एनएमडीसी ने मनाया योग दिवस
23-Jun-2022 4:22 PM
एनएमडीसी ने मनाया योग दिवस

हैदराबाद, 23 जून। फिट इंडिया मूवमेंट के एक ऐम्?बैसडर के रूप में प्रमुख खनन कंपनी एनएमडीसी ने आज हैदराबाद में अपने मुख्यालय में 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। कंपनी के सीएमडी श्री सुमित देब के नेतृत्व में निदेशक (वित्त) श्री अमिताभ मुखर्जी और निदेशक (उत्पादन) श्री दिलीप कुमार मोहंती के साथ कार्मिकों ने नमस्?ते इंडिया फाउंडेशन, हैदराबाद के शिक्षकों द्वारा प्रदर्शित योग आसन और प्राणायाम क्रिया का अभ्यास किया। भारत की प्राचीन योग परंपरा के सम्मान में इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

2022 की थीम मानवता के लिए योग के अनुरूप मानसिक स्वास्थ्य की प्राप्ति में योग के महत्व पर बल दिया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री सुमित देब ने कहा फिटनेस और प्रकृति के साथ एकरूपता की हमारी यात्रा को बढ़ावा देने में योग हमें शारीरिक क्षमता और मानसिक दोनों शक्ति दान करता है। मैं एनएमडीसी परिवार को उनकी जीवनशैली में योग के प्रति प्रतिबद्धता विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। यह आपके तथा आपके कार्य और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता में परिवर्तित होगा।

एनएमडीसी फिटनेस और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए नियमित रूप से मैराथन, वॉकथॉन, खेल टूर्नामेंट और योग सत्र आयोजित करता है। आईडीवाई-2022 के समारोह के दौरान कंपनी ने एनएमडीसी इम्पैक्ट लीग के मासिक विजेताओं को भी बधाई दी जो अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए 26 जनवरी, 2022 को शुरू हुई और अगस्त 2022 तक जारी रहेगी। अप्रैल 2022 से एनएमडीसी ने कर्मचारियों के लिए योग प्रशिक्षण और अभ्यास सत्र आयोजित करने के लिए नमस्ते इंडिया फाउंडेशन, हैदराबाद को नियुक्त किया है।

इसी तरह के योग सत्र एनएमडीसी की अन्य परियोजनाओं में आयोजित किए जा रहे हैं जहां कर्मचारी, उनके परिवार और स्थानीय लोग भाग लेते हैं । घर से योग का अभ्यास करने के लिए कर्मचारियों को एक ऑनलाइन योग प्रदर्शन लिंक भी साझा की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news