कारोबार

यूजी, पीजी गैर इंजीनियरिंग कार्यक्रमों के लिए वीआईटी-एपी द्वारा मेरिट छात्रवृत्ति
18-Jul-2022 9:01 PM
यूजी, पीजी गैर इंजीनियरिंग कार्यक्रमों के लिए वीआईटी-एपी द्वारा मेरिट छात्रवृत्ति

भुवनेश्वर, 18 जुलाई। वी आई टी के संस्थापक और चांसलर, डॉ. जी. विश्वनाथन ने जी.वी मेरिट स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) और राजेश्वरी अम्मल मेरिट स्कॉलरशिप की घोषणा की। इन छात्रवृत्तियों का उद्देश्य गैर-इंजीनियरिंग कार्यक्रमों जैसे बी बी ए, बी.कॉम, लॉ, बी.एस सी, बी.ए. और स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएट) कार्यक्रमों में नामांकन करने वाले उम्मीदवारों का शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से समर्थन करना है।

वीआईटी-एपी के कुलपति डॉ. एस.वी. कोटा रेड्डी जी ने बताया कि जीवी मेरिट स्कॉलरशिप देश भर के किसी भी बोर्ड के टॉपर (सर्वोत्तम) छात्र के लिए है। इस छात्रवृत्ति के तहत दाखिला प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को यूजी (स्नातक) कार्यक्रम के सभी वर्षों के लिए 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जायेगी। साथ ही उन्होंने राजेश्वरी अम्मल मेरिट छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए पात्रता मानदंड भी बताएँ, उम्मीदवार को देश भर के किसी भी राज्य से जिला टॉपर होना अनिवार्य है।

दाखिला प्राप्त करने वाले उम्मीदवार डिग्री प्रोग्राम के सभी वर्षों के लिए ट्यूशन शुल्क में 50 प्रतिशत छात्रवृत्ति के लिए पात्र है। यदि जिला टॉपर एक लडक़ी हो, तो उसे अतिरिक्त 25 प्रतिशत छात्रवृत्ति मिलेगी, जो कुल मिलाकर 75 प्रतिशत  छात्रवृत्ति बन जाएगी। वीआईटी-एपी के रजिस्ट्रार, डॉ. जगदीश चंद्र मुदुगंटी ने कहा कि, सभी दाखिला प्राप्त उम्मीदवार जो यूजी के क्वालीफाइंग परीक्षा में 9.0 / 90त्न या उससे अधिक (जो भी लागू होता हो) के सीजीपीए को प्राप्त करते हैं उन को 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति तथा जिन्होंने यूजी के क्वालीफाइंग परीक्षा में 8.0/ 80 प्रतिशत या उससे अधिक (जो भी लागू होता हो) का सीजीपीए हासिल किया है उन्हें 50 प्रतिशत मेरिट छात्रवृत्ति दी जाएगी। इतना ही नहीं इस श्रेणी के तहत छात्राओं (लड़कियों) को अतिरिक्त 25 प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जाएगी जो कुल मिलाकर 75 प्रतिशत छात्रवृत्ति हो जायेगी। वीआईटी-एपी के एडमिशन निदेशक डॉ. के.मणिवन्नन, ने कहा कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से किसी भी गैर-इंजीनियरिंग कार्यक्रम के लिए इन मेरिट छात्रवृत्तियों का लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने सूचना दी कि प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news