कारोबार

ज्ञान गंगा एजुकेशनल एकेडमी ने स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया
17-Aug-2022 1:06 PM
ज्ञान गंगा एजुकेशनल एकेडमी ने स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया

रायपुर, 17 अगस्त। स्वाधीनता दिवस आजादी के जश्न का पर्व है, यह पर्व है अपने अमर शहीदों को नमन करने का, उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को याद करने का। यह पर्व हमें आजादी के मूल्यों की रक्षा करने तथा मातृभूमि के चरणों में सर्वस्व अर्पण की सीख देता है।

यह वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव का वर्ष है। इस वर्ष की भव्यता और महत्ता के अनुरूप ही शाला प्रांगण में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।शाला की प्राचार्या श्रीमती प्रतिमा राजगोर जी ने अपने कर-कमलों से पूजा अर्चना  के पश्चात् ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् पूर्ण अनुशासन तथा बैण्ड की धुन में लय, ताल के साथ एनसीसी कैडेटों ने मार्चपास्ट द्वारा ध्वज को सलामी दिया । एनसीसी की एयर विंग और आर्मी दोनेां समूहों के कैडेटों द्वारा की गई परेड दर्शनीय थी।

ध्वजारोहण के बाद विद्यालय की प्राचार्या जी ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को मातृभूमि के लिये कर्तव्यनिष्ठ होने को ही सबसे श्रेष्ठ राष्ट्र प्रेम बताया।

वर्तमान की चुनौतियों से मुकाबला करने के लिये युवाशक्ति को अनुसंधान की दिशा में आगे बढऩे के लिये सतत प्रयास करते रहने का आह्वान किया। अंत में आभार व्यक्त करने के साथ ही  छात्र-छात्राओं को मिष्टान्न भी वितरित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news