ताजा खबर

कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की मौत, मरने वालों 14 महिलाएं
02-Oct-2022 8:41 AM
कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की मौत, मरने वालों 14 महिलाएं

उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से हुए एक हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हैं.

ये दुर्घटना घाटमपुर इलाक़े में हुई जब श्रद्धालुओं को लेकर आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली एक गांव के पास पलट कर सड़क किनारे बने एक गड्ढ़े में गिर गई जिसमें पानी भरा हुआ था.

कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी अय्यर ने संवाददाताओं को बताया है कि हादसे में अब तक कुल 26 लोगों की मौत हुई है.

उन्होंने बताया, "मरने वालों में 14 महिलाएं हैं और बाकी बच्चे हैं. चश्मदीदों के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी और सड़क के किनारे ऐसी जगह गिरी जहां पानी भरा हुआ था."

हालांकि दुर्घटना के कारणों के बारे में अभी तक अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस ट्रैक्टर ट्रॉली में क़रीब पचास लोग सवार थे. ये लोग फतेहपुर के चंद्रिका देवी मंदिर में एक मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घाटमपुर वापिस लौट रहे थे.

एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से पीटीआई ने कहा है कि कम से कम 12 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और अधिकारियों को जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.

घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लोगों से ये भी अपील की है कि वो लापरवाही न बरतें और ट्रैक्टर ट्रॉली का इस्तेमाल केवल माल की ढुलाई के लिए करें.

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा "ट्रैक्टर ट्रॉली का इस्तेमाल केवल खेती और माल की ढुलाई के काम के लिए करें, न कि सवारियों को ले जाने के लिए."

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने इस घटना को लेकर दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "कानपुर में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु के समाचार से बहुत व्यथित हूं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं"

प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुर्घटना पर दुख जताया और सोशल मीडिया पर लिखा कि उनकी संवेदना उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने अपनों को इस हादसे में खो दिया है.

उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख और घायलों के लिए 50 हज़ार की आर्थिक मदद की घोषणा भी की.

गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दुख जताया है. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news