ताजा खबर

नोबेल शांति पुरस्कार का एलान आज, क्यों ख़ास हैं ये पुरस्कार
07-Oct-2022 1:52 PM
नोबेल शांति पुरस्कार का एलान आज, क्यों ख़ास हैं ये पुरस्कार

कई क्षेत्रों में इस साल के नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की जा चुकी है लेकिन इनमें से सबसे प्रसिद्ध पुरस्कार की घोषणा आज यानी शुक्रवार को की जाएगी.

नोबेल शांति पुरस्कार एक ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जिसने "सेना की तैनाती को कम करने और शांति को स्थापित करने या बढ़ावा देने के लिए देशों में सबसे बेहतरीन काम किया है."

साल 2022 में 300 से ज़्यादा कैंडिडेट इस रेस में हैं. हालांकि पूरी लिस्ट पचास साल के लिए किसी वॉल्ट में बंद कर दी जाएगी. कीएव के स्वतंत्र अख़बार, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दीमीर ज़ेलेंस्की और बेलारूस के विपक्ष के निर्वासित नेता स्वेतलाना तिखानोव्स्काया को इस बार रेस में आगे माने जा रहे हैं.

लेकिन नोबेल पुरस्कार को इतना प्रतिष्ठित क्यों माना जाता है और इस पहले किन लोगों ने जीता है?

पुरस्कार
नोबेल पुरस्कार फ़िजिक्स, केमिस्ट्री, मेडिसिन, साहित्य और शांति के क्षेत्र में दिए जाने वाले पुरस्कार हैं. ये पुरस्कार उन लोगों को दिये जाते हैं जिन्होंने पिछले 12 महीनों में "इंसानियत की भलाई के लिए सबसे बेहतरीन काम किया है."

ये बात स्वीडन के बिज़नेसमेन और डाइनामाइट का अविष्कार करने वाले अल्फ्रे़ड नोबेल ने कही थी. वो अपनी कमाई का ज़्यादातर हिस्सा पुरस्कार लॉन्च करने के लिए एक फंड में छोड़ गए थे. इसे पहली बार 1901 में दिया गया था. साल 1968 में स्वीडन के सेंट्रल बैंक ने इकॉनमिक साइंसेस को इसमें जोड़ा.

Nobelpeace.org के मुताबिक 1901 से 2021 के बीच नोबेल पुरस्कार और अल्फ्रे़ड नोबेल की स्मृति में इकॉनोमिक साइंसेस में स्वेरिग्स रिक्सबैंक पुरस्कार को 25 संस्थाओं के 943 लोगों को दिया गया है.

1901 से 2001के बीच 58 बार ये पुरस्कार महिलाओं को दिया गया है.

शिक्षाविद, विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर, वैज्ञानिक, पूर्व विजेता और दूसरे चुने हुए लोग नॉमिनेशन जमा करते है. नोबल फ़ाउन्डेशन के नियमों के मुताबिक शॉर्ट लिस्ट किए गए नामों को 50 साल तक सार्वजनिक नहीं किया जाता. कोई भी खुद को नामंकित नहीं कर सकता.

पुरस्कार जीतने वालों को लौरेट कहते हैं, ये नाम प्रचीन ग्रीस में विजेताओं को दिए जाने वाले फूलों से लिया गया है. एक ही व्यक्ति को तीन से ज़्यादा बार ये पुरस्कार नहीं दिए जा सकते.

कई ऐसे साल भी रहें हैं जब इन पुरस्कारों को नहीं दिया गया - ख़ासतौर पर दोनों विश्व युद्ध के दौरान.

नोबेल फ़ाउंडेशन के नियमों के अनुसार अगर किसी ऐसे साल में एक भी व्यक्ति नहीं मिलता जिसे पुरस्कार दिया जाना चाहिए, तो पुरस्कार नहीं दिया जाता और इसकी पुरस्कार राशि अगले साल के लिए रख दी जाता है.

फ़िज़िक्स, केमिस्ट्री, फ़िज़िओलॉजी या मेडिसिन, साहित्य और इकॉनमिक साइन्सेज़ के पुरस्कार स्वीडन के स्टॉकहोम में दिए जाते हैं. नोबेल शांति पुरस्कार का चयन नॉर्वे में पांच लोगों की एक कमेटी करती है जिसे नॉर्वे की संसद चुनती है और पुरस्कार ओस्लो में दिए जाते हैं.

विजेताओं को क्या मिलता है?
एक नोबेल डिप्लोमा, जो एक अनोखा आर्ट वर्क होता है.
एक नोबेल मेडल, जिनके अलग अलग डिज़ाइन होते हैं.
कैश पुरस्कार, 10 मिलियन स्वीडिश क्रोना यानी कि 911,000 डॉलर.
एक ही कैटेगरी में अगर एक से ज़्यादा विजेता हों, तो ईनाम की राशि बंट जाती है.
पुरस्कार 10 दिसंबर को दिए जाते हैं, इसी दिन अल्फ़्रेड नोबेल का देहांत हुआ था.

प्रख्यात विजेता
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को 2009 में शांति पुरस्कार "अंतरराष्ट्रीय डिप्लोमेसी को मज़बूत करने के लिए और लोगों के बीच सहयोग बढ़ाने की कोशिशों" के लिए दिया गया.

राष्ट्रपति ओबामा ने कहा था कि वो "हैरान और आभारी हैं" और वो इसे "कॉल टू एक्शन" की तरह इस्तेमाल करेंगे. हालांकि इसकी काफ़ी आलोचना हुई थी क्योंकि नॉमिनशन दायर करने की आख़िरी तारीख तक उनका राष्ट्रपति कार्यकाल सिर्फ़ 12 दिनों का रहा था.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर (2002), यूरोपीय यूनियन (2012), संयुक्त राष्ट्र और इसके जनरल सेक्रेटरी कोफ़ी अन्नान (2001 संयुक्त रूप से) और कलकत्ता की सेंट टेरेसा (1979) को भी इस सम्मान से नवाज़ा जा चुका है.

अल्बर्ट आइंस्टाइन (फ़िज़िक्स 1921) और मेरी क्यूरी (फ़जिक्स 1903 और केमिस्ट्री 1911) को भी नोबेल पुरस्कार दिए जा चुके हैं.

क्यूरी परिवार को सबसे अधिक नोबेल पुरस्कार मिले हैं, मेरी क्यूरी को दो बार ,उनके पति पियरे को एक और उनकी बेटी इरेने को एक बार इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र काम करने वालीं मलाला युसफ़ज़ई ये पुरस्कार जीतने वालीं सबसे कम उम्र की शक्स हैं. जॉन बी गुडएनफ़ को साल 2019 में केमिस्ट्री में नोबेल पुरस्कार मिला था, उस वक्त उनकी उम्र 98 साल थी और वो ये पुरस्कार पाने वाले सबसे उम्रदराज़ शक्स हैं.

सिर्फ दो लोगों ने इस पुरस्कार को लेने से मना किया है - फ़्रांस के लेखक जॉन-पॉल सात्र और वियतनाम के नेता ले डुत टो. इसके अलावा चार लोगों को उनके देश ने पुरस्कार नहीं लेने दिया.

साल 2016 में इस बात पर संशय था कि गायक बॉब डिनल अपना साहित्य का पुरस्कार ग्रहण करेंगे या नहीं. आखिरकार उन्होंने जून 2017 में अपना लेक्चर दिया.

कुछ विजेताओं ने इनामी राशी से क्या ख़रीदा ?
मेरी और पियरे क्यूरी ने ईनामी राशी का इस्तेमाल अपने रिसर्च को आगे बढ़ाने के लिए किया. साल 2006 में जॉन माथर ने पूरी रकम अपने फ़ाउन्डेशन को दे दी. साल 1993 मे में ब्रितानी बॉयोकेमिस्ट रिचर्ड रॉबर्ट्स ने क्रॉकेट खेल के लॉन पर पैसे खर्च किए और 1993 के लौरेट फ़िलिप शार्प ने अपने लिए एक 100 साल पुराना फेडरल स्टाइल का घर ख़रीदा.

2001 के विजेता सर पॉल नर्स ने रकम एक महंगी मोटरबाइक ख़रीदने के लिए ख़र्च की. साल 2006 में साहित्य के विजेता ओर्हान पामुक ने इस्ताबुल में से एक म्यूज़ियम बनाया.

हाल ही में रूसी स्वतंत्र अख़बार के संपादक डिमित्री मुरातोव ने अपने नोबेल पुरस्कार को 103.45 मिलियन डॉलर में नीलाम किया ताकि वो यूक्रेन के जंग से प्रभावित बच्चों की मदद कर सकें. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news