कारोबार

आईआईआईटी द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी
30-Dec-2022 2:27 PM
आईआईआईटी द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी

रायपुर, 30 दिसंबर। इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग 2022 पर दो दिवसीय 8वां इंटरनेशनल वीमेन इन इंजीनियरिंग (अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन बांग्लादेश और मध्य प्रदेश सेक्शन द्वारा संयुक्त रूप से  उनके एफिनिटी ग्रुप के सहयोग से आयोजित किया जा रहा  है।
सम्मेलन की मेजबानी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, नया रायपुर   द्वारा 30 और 31 दिसंबर 2022 को हाइब्रिड मोड में की जा रही है।
सम्मेलन पूर्व दो प्री- ट्यूटोरियल  29 दिसंबर 2022 को आयोजित की गयी। पहला ट्यूटोरियल छत्तीसगढ़ के  स्कूली  छात्राओं तथा  महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ में महिलाओं की डिजिटल साक्षरता विषय पर आई आई आई टी, नया रायपुर, में आयोजित की गयी ताकि छात्राएं तथा  महिलाएं स्वयं  को विभिन्न ऑनलाइन धोखाधड़ी  से बचा सके।

डॉ. हेरोल्ड डी कोस्टा, अध्यक्ष, साइबर सुरक्षा निगम और सीईओ, इंटेलिजेंट कोशेंट सिक्योरिटी सिस्टम, ने उक्त विषय पर ट्यूटोरियल दिया।  
अपने वक्तब्य  में उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत डेटा निकालने के लिए फर्जी क्विज़, पैसे और अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए नकली ऑनलाइन दोस्तों, मनी फ्लिपिंग , फर्जी नौकरी की पेशकश आदि जैसे ऑनलाइन घोटालों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ाए हैं।

इसलिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए डिजिटल शिक्षा अनिवार्य है। उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं को मजबूत पासवर्ड का उपयोग करके, संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बच कर, फि़शिंग घोटालों से अवगत होने और दो-कारक प्रमाणीकरण का उपयोग करके ऑनलाइन सुरक्षा के लिए सक्रिय कदम उठाने की आवश्यकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news