कारोबार

डिज्नीलैंड मेला के अंतिम 3 दिन
01-Jan-2023 3:01 PM
डिज्नीलैंड मेला के अंतिम 3 दिन

रायपुर, 1 जनवरी। रावणभाठा मैदान, रिंग रोड नं.-1 से लगे अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास चल रहे डिज्नीलैंड मेले के 3 दिन शेष हैं. इस मेले का राजधानी के बच्चे से लेकर बूढ़े तक भरपूर आनंद उठाये. डिज्नीलैंड मेला में पहुंचते ही लोगों का उत्साह और खुशी देखते ही बनती थी.

उल्लेखनीय है कि मेले में लोग विभिन्न झूलों को एंजॉय करने के साथ-साथ अपनी मनपसंद वस्तुएं खरीदी कर रहे है. यहां आल ओवर इंडिया से आये हुए 150 से अधिक स्टॉल लगे हुए है. जब एक ही जगह पर सभी वस्तुएं वाजिब दामों में मिल रही है, तो लोगों को यह मेला उनका पसंदीदा मार्केट बन गया है।

 इनमें कोलकाता हैंडलूम कॉटन साड़ी, लखनवी चिकन वर्क, लेडीज टॉप, सूट, ड्रेस मटेरियल, जयपुरी बेडशीट व बैंगल्स, खादी हैंडलूम कुर्ता पाजामा व शर्ट, त्रिपुर होजरी गारमेन्ट्स, पानीपत सोफा कवर व टेबल मेट, हैदराबादी क्रोशिया लेस वर्क्स, कोलकाता जूट बैग व चप्पल, सहारनपुर वुडन हैंडीक्राफ्ट, गुजराती चुरन व आचार, मैसूर लकड़ी के खिलौने, आसाम बैंम्बू हैंडीक्राफ्ट,ओडिशा सी शेल हैंडीक्राफ्ट, मुंबई फैंसी जुलरी व कुर्ती, कानपुर फैंसी लेदर बैग व बेल्ट, किचन आइटम्स, जयपुरी लेडीस स्कर्ट व चनिया चोली, कोलकाता टेराकोटा हैंडीक्राफ्ट, रंगोली पेन डिजाइन, उत्तर प्रदेश हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट व डोरमेट, बॉम्बे फैंसी जुलरी, बच्चों के फैंसी खिलौनों की ढेरों वैरायटी है.

इस आयोजन में सभी आयु वर्ग के लोग रेंजर, टोरा-टोरा, ब्रेक डांस झूला, कोलंबस झूला, जाइंट व्हील, सिलंबो झूला, डेशिंग कार और ड्रैगन झूला समेत बच्चों का एरो प्लेन, मिनी ट्रेन, कार झूला और मिकी माउस भी है।
खरीदारी के अलावा मेले में स्वाद प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए इस मेले में स्नैक्स आदि के भी कई  स्टॉल लगाए गये हैं, जिसमे वे स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा रहे हैं. आयोजन के 3 दिन (रोजाना दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक) शेष हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news