कारोबार

एमएसडब्ल्यू प्रावीण्य सूची में अग्रसेन महाविद्यालय का कब्जा
03-Jan-2023 2:44 PM
एमएसडब्ल्यू प्रावीण्य सूची में अग्रसेन महाविद्यालय का कब्जा

रायपुर, 3 जनवरी। पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में घोषित की गई समाज कार्य विषय की प्रावीण्य सूची में अग्रसेन महाविद्यालय ने एक बार भी अपना वर्चस्व कायम किया है. विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में पहले स्थान से लेकर दस में से आठ स्थानों पर अग्रसेन महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कब्ज़ा जमाया है.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ युलेंद्र कुमार राजपूत ने बताया कि  विवि  की प्रविन्य सूची में  करीब 85 प्रतिशत अंकों के साथ अग्रसेन महाविद्यालय की छात्रा दिव्या मुदलियार पहले स्थान पर रहीं. वहीँ पूजा कन्नौजे (81.50 प्रतिशत)।

दूसरे स्थान पर, ममता वर्मा (81.40 प्रतिशत) तीसरे स्थान पर, लेखा जांगडे (81.00 प्रतिशत) चौथे स्थान पर, हेमपुष्पा साहू (80.0 5 प्रतिशत)पांचवें स्थान पर, नकुल कन्नौजे (80.04 प्रतिशत) छठे स्थान पर, जागृति वर्मा (80 .20 प्रतिशत) सातवें स्थान पर तथा आठवें स्थान पर विजय कुमार (80.00 प्रतिशत), रहे।    

इस उपलब्धि पर सभी सफल छात्रों को शुभकामना देते हुए महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. वी.के. अग्रवाल ने कहा कि समाज कार्य विभाग ने आरंभ से ही अध्ययन का एक उच्च स्तर बनाए रखा है, जिसके कारण अग्रसेन महाविद्यालय से हर वर्ष कुछ छात्र प्रावीण्य सूची में स्थान अवश्य बनाते हैं।

महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी प्रो. अमित अग्रवाल ने भी सभी सफल विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि इन छात्रों के प्रावीण्य सूचीं में स्थान बनाने से महाविद्यालय भी गौरवान्वित हुआ है. वहीँ संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. मो रफीक ने कहा कि हमारे छात्रों ने यह साबित किया है कि यदि लगन और हौसला हो।
तो बड़ी से बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है. उन्होंने इन विद्यार्थियों की सफलता के लिए संकाय के अन्य प्राध्यापकों प्रो. रूचि शर्मा और प्रो. रुकमणि अग्रवाल के सहयोग को भी रेखांकित किया.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news