कारोबार

एनएमडीसी बचेली में कोमास्तु कंपनी के शॉवेल मशीन का उद्घाटन
11-Feb-2023 2:32 PM
एनएमडीसी बचेली में कोमास्तु कंपनी के शॉवेल मशीन का उद्घाटन

बैलाडीला क्षेत्र में 25 के पार हुई मशीनों की संख्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 फरवरी। 
एनएमडीसी अपने उत्पादन क्षमता में वृद्धि करते हुए गत दिनों एनएमडीसी बचेली परियोजना में कोमास्तु कंपनी की हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर शॉवेल मशीन का विधिवत पूजा कर शुभारंभ किया गया। इसके साथ बैलाडीला क्षेत्र में कोमास्तु की मशीनों की संख्या 25 हो गई है।

9 क्यूबिक मीटर क्षमता वाली इस मशीन की कीमत लगभग 12 करोड़ रूपये है। आधुनिक तकनीको से परिपूर्ण 976 हॉर्स पॉवर की मशीन जो सभी सुरक्षा उपकरणों से लैस है। एनएमडीसी के अधिकारियों ने बताया कि इन मशीनों से उत्पादन की नई गति मिलेगी।

पं. वेद प्रकाश पांडे द्वारा विधिवत पूजा कर एनएमडीसी बचेली के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु को एलएंडटी लॉरेसेन एंड टुब्रो के वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक सुमित कुमार दत्ता और प्रबंधक आशुतोष पांडे द्वारा सांकेतिक चाबी सौंपी गई। इस दौरान एनएमडीसी के अधिकारी, कर्मचारी व श्रमिक संघ के पदाधिकारी व सदस्यो की मौजूदगी रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news