ताजा खबर

अदानी और अमृतपाल को लेकर पंजाब कांग्रेस ने भगवंत मान की सरकार पर लगाए आरोप
22-Mar-2023 12:55 PM
अदानी और अमृतपाल को लेकर पंजाब कांग्रेस ने भगवंत मान की सरकार पर लगाए आरोप

पंजाब, 22 मार्च । पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सदन के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब सरकार पर तीखा हमला बोला.

प्रताप सिंह बाजवा ने आरोप लगाया कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से राज्य और केंद्र सरकार के दो मकसद हैं.

हालांकि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतपाल सिंह के मामले को देश के खिलाफ साजिश करार दिया है. उनका कहना है कि नफरत फैलाने वाले सभी पकड़े गए हैं.
अमृतपाल ऑपरेशन: सेंटर का मक़सद

प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, "केंद्र की मंशा संसद में इसके जरिए अदानी मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाना था. मीडिया इसे दिखा रहा हैं, वे अन्य सभी मुद्दों को भूल गए.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लंदन में जो हुआ, हमारे झंडे का अपमान किया गया, हम उसकी निंदा करते हैं.

बाजवा ने कहा, "हमारा यह गंभीर आरोप है कि भगवंत मान केंद्र के हाथों का मोहरा बन गए हैं."
भगवंत मान सरकार का इरादा

बाजवा ने कहा कि अगर अमृतपाल को गिरफ्तार करना था तो उनके घर से ही उन्हें पकड़ा जा सकता है. उसके साथ 35-40 आदमी थे.

लेकिन जालंधर जिले के शाहकोट लाकर उन्होंने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की. जालंधर उपचुनाव का फायदा उठाने के लिए भगवंत मान ने केंद्र के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. उनका अपना उद्देश्य था और वह था जालंधर उपचुनाव जीतना.

बाजवा के मुताबिक, दूसरी तरफ सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर तोड़फोड़ करने के लिए 18 तारीख को चुना गया. 18 तारीख को इंटरनेट बंद कर दिया गया. श्रमिक, छात्र और बहुत से लोग इससे प्रभावित हुए. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news